ADI division train affected news: अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण यह ट्रेनें प्रभावित रहेगी

ADI division train affected news: नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 20 मार्चः ADI division train affected news: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा स्टेशन A से मालिया मियाणा स्टेशन B के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनेंः

  • 21 मार्च को नागरकोइल से चलने वाली ट्रेन संख्या 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  • 23 मार्च 2023 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन अहमदाबाद और गांधीधाम के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  • 24 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनेंः

  • 24 मार्च को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस ट्रेन गांधीधाम के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी तथा यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  • 25 मार्च को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 12473 गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन गांधीधाम के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी तथा यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  • 25 मार्च को भुज से चलने वाली ट्रेन संख्या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन भुज के स्थान पर अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी तथा यह ट्रेन भुज और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनेंः

  • 23 मार्च की ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालिया मियाणा-ध्रांगध्रा-विरमगाम के रास्ते चलेगी।
  • 24 मार्च की ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-राधनपुर-पालनपुर के रास्ते चलेगी।
  • 25 मार्च की ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालिया मियाणा-ध्रांगध्रा-विरमगाम के रास्ते चलेगी।
  • 23 मार्च की ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-राधनपुर-सामाख्याली के रास्ते चलेगी।
  • 22 मार्च की ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया विरमगाम-ध्रांगध्रा-मालिया मियाणा के रास्ते चलेगी।
  • 24 मार्च की ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया विरमगाम-ध्रांगध्रा-मालिया मियाणा के रास्ते चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Nirav Modi news: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी का बैंक अकाउंट हुआ साफ, बचे सिर्फ इतने रूपये

Hindi banner 02