maidservants

Maid Servants: कामवाली बाईयां

Maid Servants: घर के काम निपटा कर सुबह से ही निकल जाती है
घर-घर जाकर हम लोगों की जिंदगी भी संवारती

Banner Anuradha deshmukh

Maid Servants: यह काम वाली बाईयां भी
कितना जतन करती है परिवार पालने के लिए
घर के काम निपटा कर सुबह से ही निकल जाती है
घर-घर जाकर हम लोगों की जिंदगी भी संवारती
चंद पैसों की खातिर इतनी मशक्कत करती हैं..
सच में इनकी बिना जीवन अधूरा है
इनकी बदौलत ही कितने काम पूरे करते हैं हम
एक दिन न आए तो चांद तारे नजर आ जाते हैं
उफ्फ कितने काम पड़े हैं?
कभी अगर नहीं आई तो
हम लोग क्या-क्या बोल जाते हैं उन्हें..
पता नहीं कहां चली गई कितनी छुट्टी मारती है 😌

सोचो जरा….
अपने घर का काम निपटा कर
इतने सारे घरों का झाड़ू पोछा
बर्तन कपड़ा कर थक जाती होगी वह भी😌
मन करता होगा एक दिन बच्चों के साथ बिता ले
मन करता होगा आज घर पर ही आराम कर ले
उसका भी मन करता होगा
एक दिन संडे के बिना संडे मना ले..
सच में काम वाली बाईयां
इनके बिना जीवन अधूरा है हमारा
दे दिया करो कभी-कभी छुट्टी बिना वजह ही
या रख दिया करो कभी कोई
ऐसी चीज उसके हाथों में जिसकी उसे जरूरत है
दे दिया करो कभी कभी उसके बच्चों के लिए गिफ्ट
यही तो छोटी-छोटी खुशी वह हमसे चाहते हैं
थोड़ा सा प्यार थोड़ी सी परवाह चाहते हैं…..
अनुराधा देशमुख 🤗✍️✍️

यह भी पढ़ें:Firing in Saket court Delhi: गवाही के लिए कोर्ट आई महिला पर चली गोलियां, जानें पूरी घटना…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें