Asarwa-Jaipur express timing changed: रेलयात्री ध्यान दें! असारवा-जयपुर एक्सप्रेस के परिचालन समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

Asarwa-Jaipur express timing changed: असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल से असारवा से अपने निर्धारित समय साय: 18.45 बजे के स्थान पर 19.50 प्रस्थान करेगी

अहमदाबाद, 21 अप्रैलः Asarwa-Jaipur express timing changed: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 12982/12981 असारवा-जयपुर-असारवा एक्सप्रेस ट्रेन की गति में 24 अप्रैल से बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे काफी समय की बचत होगी। इस ट्रेन की गति में बढ़ोतरी से असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस और हिम्मतनगर-असारवा डेमू स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन होगा। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल से असारवा से अपने निर्धारित समय साय: 18.45 बजे के स्थान पर 19.50 प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन अपने पूर्व निर्धारित समय प्रातः 07.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल से जयपुर से अपने निर्धारित समय 19:35 बजे के स्थान पर 20:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन निर्धारित समय 08:50 बजे के स्थान पर 08:35 बजे असारवा पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09402 हिम्मतनगर-असारवा डेमू स्पेशल 25 अप्रैल से हिम्मतनगर से अपने निर्धारित समय 06.30 बजे के स्थान पर 10 मिनट पूर्व 06.20 बजे प्रस्थान कर 06.24 बजे हापा रोड, 06.32 बजे सोनासण, 06.42 बजे प्रांतिज, 06.50 बजे खारी अमरापुर, 06.56 बजे तलोद, 07.04 बजे खेरोल, 07.11 बजे रखियाल, 07.17 बजे जालिया मठ, 07.25 बजे नांदोल दहेगाम, 07.33 बजे दभोडा, 07.40 बजे मेदरा, 07.46 बजे नरोड़ा, 07.50 बजे सरदारग्राम, 07.52 बजे सैजपुर तथा 08.15 बजे असारवा पहुंचेगी।

यात्रियों से निवेदन है की उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail. gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Firing in Saket court Delhi: गवाही के लिए कोर्ट आई महिला पर चली गोलियां, जानें पूरी घटना…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें