Maa sharda sarswati

Maa sarswati puja: भारती की देवी माँ सरस्वती, विघा का भंडार माँ सरस्वती

माँ सरस्वती (Maa sarswati puja)

Maa sarswati puja, Utsav Kumar
उत्सव कुमार
जवाहर नवोदय विद्यालय
बेगूसराय, बिहार

(Maa sarswati puja)

भारती की देवी माँ सरस्वती,
विघा का भंडार माँ सरस्वती,
संगीत की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती,
संक्रेंद्रण और ध्यान का प्रतीक माँ सरस्वती।

जीवन में दूर कर अंधियारा,
जीवन में उजियारा लातीं,
जो स्वमेव विघा शक्ति से,
जग को प्रकाशित करती है,
वो देवी माँ सरस्वती है।

जो कमल पे विराजमान
श्वेत चीर धारण कर,
मुकुट सर पे साजे जिसके,
जो करे हंस की सवारी,
वीणा,माला,पुस्तक होती हैं,
जिसकी चतुर्थ बाजुओं में,
वो देवी माँ सरस्वती है।

जिसके आशीष से,
समस्त संशयों का निवारण होता,
जिसकी अराधना करने से,
सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती,
वो देवी माँ सरस्वती है।

जिसकी पूजा-अर्चना करें,
ये पूरा जग-संसार,
जिसकी शरण में आने को,
सभी करें अराधना जिसकी,
वो देवी माँ सरस्वती है।

क्या आपने यह पढ़ाMaa Sarswati: ज्ञानदायिनी, वीणावादिनी असुर विनाशिनी..

Hindi banner 02