Banner Desh ki Aawaz 600x337 1

Jindagi: जितना तुम्हें समझने की कोशिश की है ऐ जिंदगी, तुम उतनी ही उलझति गई हो

!! जिंदगी !! (Jindagi)

Palak sable
पलक साबले, बैतूल, मध्यप्रदेश

Jindagi: जितना तुम्हें समझने की कोशिश की है ऐ जिंदगी, तुम उतनी ही उलझति गई हो
हर पल खुश रहने को कोशिश की है, उतनी बार निराश करते गई हो
आजतक कोई समाज नहीं पाया है जिंदगी का सफर
कुछ खट्टे , मीठे पलो की याद है
कभी खुशी तो कभी दुख का संगम है
कुछ पाने की चाहत से कुछ खोने का डर है
कभी दुसरो से प्यार करना सिखया तो कभी अकेले लडना
छोटी छोटी खुशी को जीना सिखया है तो कभी सपनों को साकार करने की हिम्मत
बहोत अनोखी है ये जिंदगी
कभी अपने को खोने का डर है तो कहीं परयो को अपना बनाना की इच्छा
एक खुली किताब है जिंदगी जीतना समझते जाओ उतने ही सवाल आते हैं
बस एक मुस्कान से कुछ पल सवर जाते हैं

यह भी पढ़ें:Story of lemon: सब निचोडते हैं मुझे मैंने क्या निचोड़ा सब बुरा मान गए।

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

Hindi banner 02