Nidhi singh

Hindu: चाहे जितनी कोशिश कर लो, हिन्दू मिटा न पाओगे: निधी सिंह

google news hindi

Hindu: चाहे जितनी कोशिश करलो, हिन्दू मिटा न पाओगे
एक समय ऐसा आएगा, ख़ुद ही तुम मिट जाओगे
सत्य परेशा हो सकता है, पराजित न हो पायेगा
धरती पर तब सत्य सनातन, फिर परचम लहराएगा

मंदिर तोड़े प्रतिमा तोड़ी, तुम्हे लगा हम हार गए
मुर्ख हो तुम तुम्हे पता नहीं, खाली ये सब वार गए
वैदिक धर्म भी सनातन था, अंतिम धर्म वही होगा
बस सत्य सनातन शाश्वत है, हिन्दू ख़तम नही होगा

दिनकर की पूजा करता हूँ, उसको तू छुपा के दिखा
जलथल की पूजा करता हूँ, उसको तू मिटा के दिखा
पर्वत की पूजा करता हूँ, उसको तू हिलाके दिखा
ज्वाला की पूजा करता हूँ, चूल्हा तू बुझा के दिखा

अब महा रूद्र गर्जना होगी, गान सनातन गायेगा
तब चल कर मेरा ये भारत, विश्व गुरु कहा जायेगा
शिवम् आदि अनादि अखंड है, अनहद नाद गुंजित होगा
बस सत्य सनातन शाश्वत है, हिन्दू (Hindu) ख़तम नहीं होगा

यह भी पढ़ें:- Shri Ram Leela: श्री राम लीला: निधी सिंह

Buyer ads
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें