Happy Mothers Day: माँ होती है ममता की मूर्ति
Happy Mothers Day: माँ के बिन यह जीवन है अधूरा, उनकी छाया है अनमोल माया
Happy Mothers Day: माँ होती है ममता की मूर्ति
करती बच्चो की जरुरत पूर्ति
देती अपने बच्चो को आंचल की छाया
उन से ही हमारा जीवन आरंभ होता है
दुनिया से लड़ना हमे सिखाती है
इसलिए वो पहली गुरु कहलाती
माँ के बिन यह जीवन है अधूरा
उनकी छाया है अनमोल माया
हाथों में है उनके जादू
जब भी हो सर दर्द पिला देती एक कप चाय की घुट
उनके होते हुवे कभी मैगी नूडल्स खाए ही नहीं
उदासी के हर शिकंजे हर उनकी मुस्कान देखी
हर मोड़ पर उनका धैर्य देखा
माँ के रहते कभी नहीं होती जीवन में कठिनाईयां
उनके गोद में सुकून की उम्मीद है
लक्ष्मी का अवतार, सरस्वती के गुण
अनपूर्णा की महक, देवी की मूर्ति
माँ ही जन्नत है, माँं ही मन्नत है।
Advertisement
HAPPY MOTHER’S DAY ❤️❤️ to all mothers.
क्या आपने यह पढ़ा….Beware of mosquitoes: क्या आप भी मच्छरों के कारण हैं परेशान? इस चीज को रखने में बरतें सावधानी
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करेंAdvertisement