Corona warriores civil

Covid Fighters: कोविड फाइटर्स,आज ऐसे माहौल में जब हर तरफ सन्नाटा है

Covid Fighters: कोविड फाइटर्स

Ashish badal
आशीष बादल, हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

Covid Fighters: आज ऐसे माहौल में जब हर तरफ सन्नाटा है,
हमारी रक्षा के लिए सड़कों में बस खाकी वर्दी वाला नजर आता है.
अपने रिश्तों के मोह को छोड़कर,
वो हमारे लिए जिंदगी दाँव पर लगाता है..
जो कभी कहीं कोई खाली पेट मिल गया रास्ते में,
तो बड़ी विनम्रता से अपना निवाला उन्हें सौप आता है.
एक और वर्दी वाले इस देश के लिए अपना फ़र्ज निभाते हैं,
वर्दी का रंग सफ़ेद है लेकिन वो भी हमारे लिए खड़े नजर आते हैं.
जानते हैं वो डॉक्टर, नर्स कि समा सकते हैं वो काल के गाल में,
फिर भी देश के लिए इलाज करते नजर आते हैं.
कैसे भूलूँ उन सफाई कर्मियों को?
जो देश के लिए अपना अमूल्य योगदान देते जाते हैं,
हम सुरक्षित रहें, इसलिए वे सफाई का जिम्मा उठाते हैं.
हमारी सबसे बड़ी जरुरत पैसा है, यह तो सब जानते हैं,
वो बैंककर्मी, डाककर्मी हैं जो हमारे लिए खतरे से खेलने जाते हैं.
क्या कहूँ चौथे स्तम्भ मीडिया मीडिया के लिए,
जो जान पर खेलकर रिपोर्टिंग करने जाते हैं..
खुद बीमारी का सामना करते हैं,
लेकिन हम को सतर्क करने को हर पल खबर पहुंचाते हैं..
नमन हैं इन कोरोना फाइटर्स (Covid Fighters) को..
जो बस देश के लिए अपना फ़र्ज निभाए जाते हैं..

******

यह भी पढ़े…..IMA: आईएमए उत्तराखंड ने कहा- बाबा रामदेव बताएं किस अस्पताल ने मरीजों के इलाज में पतंजलि की दवाएं उपयोग ली हैं

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

Reporter Banner FINAL 1