Change: हमेशा वक्त के साथ बदलाव लाओ खुद में तुम: ममता कुशवाहा

Change: परिवर्तन अनिवार्य है
वक्त के साथ बदल जाना
वक्त के साथ में बहते रहना
हमें ले जाती सठीक किनारा
कभी ना रुकना पथ में तुम
निरंतर नदियों की भाति बहते जाना
जो तुमने थोड़ा विश्राम किया
तो आ जाएगा नींद गहरा
नींद जो आया तो आयेगा आलस्य
आलस्य जो आया तुम में
तो भटक जाओगे अपने पथ से
इसीलिए कहते हैं हम बहते चलो
ना रुको पथ में तुम…..
हमेशा वक्त के साथ बदलाव
लाओ खुद में तुम
एक नया कल की तलाश में
निकल पड़ो आज अभी से
बीते कल की बातें छोड़ो
आने वाले कल की फिक्र करो
नदियों की भांति बहते चलो
अगर जो आये कंकड़ पथ में
तो अपनी बहाव इतनी तेज करो
कि कंकड़ भी बहते जाए संग तेरे
वक्त के साथ बदलाव जरूरी है
वक्त के साथ बदलो खुद को
Change: परिवर्तन अनिवार्य है……..॥

~~~~~ममता कुशवाहा

Banner Still Hindi

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें….writeus@deshkiaawaz.in