lalu prasad yadav riims ranchi to aiims delhi 1611413229 edited

RJD के मुखिया लालू यादव को मिली बड़ी राहत

RJD: के मुखिया लालू प्रसाद को बड़ी राहत, झारखंड़ हाईकोर्ट ने दी जमानत, जेल से आयेंगे बाहर


रांची, 17 अप्रैल: चारा घोटाले में पिछले साढ़े तीन साल से जेल में राजद (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका कोषागर के मामले में आधी सजा पूरी करने के आधार पर लालू प्रसाद यादव को जमानत दी है।

Whatsapp Join Banner Eng

लालू को जेल से बाहर आने के लिए 100000 के निजी मुचलके का बांड निचली अदालत में भरना होगा। कोर्ट ने जमानत के लिए लालू से कई शर्त भी रखी है। लालू को देश के बाहर नहीं जा पायेंगे। और नहीं अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे। इससे पहले लालू यादव को अक्टूबर 2020 में चाईबासा ट्रेजरी मामले में जमानत मिल गई थी। लेकिन दुमका ट्रेजरी केस की वजह से वे जेल से बाहर नहीं आ सके थे।

ADVT Dental Titanium

लालू यादव फिलहाल एम्स दिल्ली में इलाज करवा रहें है। इससे पहले उनका इलाज रिम्स रांच इलाज में चल रहा था। हालाकि ज्यादा तबियत खराब होने के बाद उन्हें जनवरी में एम्स में भर्ती कराया गया था। बता दें कि चारा घोटाले के कुल चार मामलों में न्यायालय ने लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई है।

यह भी पढ़े….. योगी सरकार का बड़ा निर्णय, लखनऊ के इन 17 निजी अस्पताल में भी कोविड संक्रमित का होगा उपचार