Corona Treatment: योगी सरकार का बड़ा निर्णय, लखनऊ के इन 17 निजी अस्पताल में भी कोविड संक्रमित का होगा उपचार

Corona Treatment: आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज किया जायेगा।


लखनऊ, 17 अप्रैल: Corona Treatment: देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कई राज्यों में वीकेन्ड कर्फ्यू लगाया गया है। उत्तरप्रदेश में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ रहे है। योगी सरकार ने कोरोना के इलाज के एक बड़ा कदम उठाया है। अब आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज किया जायेगा। सरकार ने लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची भी तैयार कर जारी की है।

लखनऊ जिलाधिकारी की तरफ से सूची के आधार (Corona Treatment) पर एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है। इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है। जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

इन अस्पतालों में मिलेगा इलाज

Corona Treatment: जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी की गई सूची के आधार पर एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है. इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है. जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं.

जिला प्रशासन की तरफ से हर अस्पताल के नोडल अफसर का नाम औऱ नंबर भी जारी कर दिया गया है. ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए.

ADVT Dental Titanium

एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल – डॉ. विनोद कुमार- 9415022002
एवन हॉस्पिटल-खुर्रम अतीक रहमानी- 9450374007
अपोलो मेडिक्स.- प्रमित मिश्रा- 8429029801
कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल- कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम-8318527150
फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक-सलमान खालिद- 9935672929
ग्रीन सिटी हॉस्पिटल-डॉ. विनीत वर्मा- 8400000784
जेपी हॉस्पिटल- आरवी सिंह- 9554936222
किंग मेडिकल सेंटर-डॉ. अभय सिंह- 9415328915
मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल- गायत्री सिंह- 9415020266
पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर-आशुतोष पांडेय-9670588871
राजधानी हॉस्पिटल- चंद्र प्रकाश दुबे-9415162686
संजीवनी मेडिकल सेंटर- सुनील कुमार सोनी- 8840466030
श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल-योगेश शुक्ला- 9450407843
वागा हॉस्पिटल- संदीप दीक्षित- 9839165078
विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल- डॉ मनीष चंद्र सिंह- 9984735111
विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल- अमित नंदन मिश्रा- 9919604383

यह भी पढ़े…..Train Cancel: अहमदाबाद नागपुर स्पेशल निरस्त रहेगी