ahmedabad station 2

Train diverted route: योगा एक्सप्रेस एवं जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Train diverted route: अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस एवं गांधीनगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी

whatsapp channel

अहमदाबाद, 15 अप्रैल: Train diverted route: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर मेहसाणा-पालनपुर सेक्शन के उमरदाशी स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के संबंध में इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस और गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस रेगुलेट रहेगी।

यह भी पढ़ें:- Kerala politics: केरल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है: प्रधानमंत्री

जिसका विवरण इस प्रकार है:-

  • 16 से 18 अप्रैल 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलेगी तथा यह ट्रेन उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  • 18 अप्रैल 2024 को गांधीनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलेगी तथा यह ट्रेन उंझा और सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  • 19 अप्रैल 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस पालनपुर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें