गुर्जर एवं किसान आंदोलन के कारण अहमदाबाद होकर गुजरने वाली कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित

Train strike effect. 2

अहमदाबाद, 06 नवम्बर: राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण, राजस्थान में हिंडौन सिटी-बयाना खंड के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में, डुमरिया-फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया है। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उपरोक्‍त घटनाओं की वजह से पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट और पूर्ण निरस्त /शॉर्ट टर्मिनेट तदनुसार शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

whatsapp banner 1

   अहमदाबाद मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

 पूर्ण निरस्त ट्रेने

 1. दिनांक 7 नवंबर 2020 को चलने वाली ट्रेन संख्या 09027 बांद्रा – जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल निरस्त रहेगी।

 2.दिनांक 9 नवंबर 2020 को चलने वाली ट्रेन संख्या 09028 जम्मूतवी – बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल निरस्त रहेगी। 

आंशिक निरस्त ट्रेनें

  दिनांक 5 नवंबर 2020 की ट्रेन संख्या 00901 बांद्रा – जम्मूतवी पार्सल स्पेशल अम्बाला तक चलाई जाएगी तथा दिनांक 7 नवंबर 2020 को चलने वाली ट्रेन संख्या 00902 जम्मूतवी – बांद्रा पार्सल स्पेशल अंबाला से चलेगी।  यह ट्रेन जम्मूतवी और अंबाला के बीच निरस्त रहेगी। 

डायवर्ट ट्रेन

दिनांक 07 नवम्बर 2020 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 02918 निजामुद्दीन – अहमदाबाद स्पेशल रेवाड़ी- जयपुर- सवाई माधोपुर- नागदा होकर चलेगी।