IMG 20201008 WA0085

अहमदाबाद मण्डल पर स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान

IMG 20201008 WA0085 edited

 अहमदाबाद, 08 अक्टूबर: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद  मण्डल  पर  यात्रियों के  टिकट जांच हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत तत्काल कोटा का अनाधिकृत, वरिष्ठ नागरिक कोटा एवं आपराधिक प्रवति के लोगो द्वारा दुरुपयोग करने वालों पर कार्यवाही की गई ।   

मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि हाल ही में चलाए गए वरिष्ठ नागरिक कोटा एवं तत्काल कोटा में यात्रा कर रहे यात्रियों के टिकट जांच हेतु विशेष जांच अभियान के तहत ट्रेन संख्या 09084 एवं 09090 में गहन टिकट जांच के दौरान  550 यात्रियों को अनियमित रूप से वरिष्ठ नागरिक कोटा एवं तत्काल कोटा पर यात्रा करते पकड़ा गया,उनसे नियमानुसार रुपए 604330/-  जुर्माना के रूप में वसूल किया गया। टिकट जांच के दौरान कालाबाजारी कर रहे दलालो द्वारा मोटी रकम वसूल कर यात्रियों को PRS से बनी टिकटों का फोटो या टिकट का e-ticket में रूपांतर कर व्हाट्सअप पर भेज देते जैसे षड्यंत्र का पता चला।

loading…

इस संबंध में कालाबाजारी कर रहे दलालो पर नकेल कसने हेतु पत्राचार कर स्थानीय रेल सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस को  सूचित किया और साथ ही पूर्वोत्तर के मुख्यालय एवं मण्डल,जहां से उपरोक्त ट्रेन चल रही है उन्हे भी अवगत कराया परिणाम स्वरूप देश के सभी मंडलो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  इस गोरख व्यवसाय पर अंकुश लगाया।   

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री रविन्द्र श्रीवास्तव की निगरानी में प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर पूर्वोत्तर से आने वाली ट्रेनों में रेलवे मे कालाबाजारी के इस प्रकरण को देश में सर्वप्रथम प्रकाश में लाकर मण्डल का नाम रोशन करने वाले अहमदाबाद मण्डल के टिकट जांच कर्मचारी श्री नीरज मेहता, श्री मनोज शर्मा एवं श्री विनोद वानिया को  मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र की घोषणा की है।