Kalupur station

अहमदाबाद होकर चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें प्रभावित रहेगी

Ahmedabad station

 अहमदाबाद, 10 जनवरी: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल होकर चलने वाली दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली सेक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य हेतु कुछ ट्रेनें निरस्त एवं कुछ डाइवर्ट रहेंगी।

इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

निरस्त  ट्रेनें:-

  1. दिनांक 23 जनवरी 2021 बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 06506 केएसआर बेंगलुरू – गांधीधाम स्पेशल तथा दिनांक 26 जनवरी 2021 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 06505 गांधीधाम – केएसआर बेंगलुरू स्पेशल निरस्त रहेगी।

2. दिनांक 23 जनवरी 2021 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06507 जोधपुर – केएसआर बेंगलुरु स्पेशल तथा दिनांक 25 जनवरी 2021 को केएसआर बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 06508 केएसआर बेंगलुरु – जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त रहेगी।

3.  दिनांक 24 जनवरी 2021 को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06209 अजमेर – मैसूर स्पेशल तथा दिनांक 26 जनवरी 2021 को मैसूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06210 मैसूर – अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त रहेगी।

Railways banner

डायवर्ट ट्रेन 

1. ट्रेन संख्या 06587 यशवंतपुर –  बीकानेर स्पेशल 22 और 24 जनवरी 2021 को दावणगेरे, अमरावती, कोटूरु, होसपेट तथा गडग स्टेशन होकर चलेगी।

2. ट्रेन संख्या 06588 बीकानेर – यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 24 एवं 26 जनवरी 2021 को गड़ग, हॉसपेट, कोटूरु, अमरावती तथा दावणगेरे स्टेशन होकर चलेगी।

3. ट्रेन संख्या 04805 यशवंतपुर – बाड़मेर एक्सप्रेस स्पेशल 25 जनवरी 2021 को दावणगेरे, अमरावती, कोटूरु, हॉसपेट और गडग स्टेशन होकर चलेगी।

4. ट्रेन संख्या 04806 बाड़मेर – यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 21 जनवरी 2021 को गड़क, हॉसपेट, कोटूरु, अमरावती तथा दावणगेरे स्टेशन होकर चलेगी।

5. ट्रेन संख्या 06205 केएसआर बेंगलुरु – अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 22 जनवरी 2021 को कुसुगली तथा नोवालुरू होकर चलेगी।

6. ट्रेन संख्या 06206 अजमेर – केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल 25 जनवरी 2021 को नोवालुरू तथा कुसुगली स्टेशन होकर चलेगी।

7. ट्रेन संख्या 06533 जोधपुर – केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल 27 जनवरी 2021 को नोवालुरू तथा कुसुगली स्टेशन होकर चलेगी।

8. ट्रेन संख्या 06534 केएसआर बेंगलुरू –  जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल 24 जनवरी 2021 को  कुसुगली तथा नोवालुरू स्टेशन होकर चलेगी।