Sheet blanket supply start

Sheets blankets resumed in 50 trains: पश्चिम रेलवे द्वारा 50 ट्रेनों में चद्दर, कंबल और पर्दे का प्रावधान फिर से शुरू

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 27 अप्रैल
: Sheets blankets resumed in 50 trains: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने ट्रेनों में लिनन, कंबल और पर्दे का प्रावधान फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों द्वारा यात्रियों के सफर के दौरान कोविड-19 हेतु स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल और कोविड महामारी को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया था।

भारतीय रेल द्वारा इस प्रतिबंध को वापस लेने के फैसले के दृष्टिगत पश्चिम रेलवे द्वारा 25 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन की व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-Sheets blankets resumed in 50 trains:

Sheets blankets resumed in 50 trains

• ट्रेन संख्या 12951/12952 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12953/12954 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12239/12240 मुंबई सेंट्रल-हिसार एसी दुरंतो एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12227/12228 मुंबई सेंट्रल-इंदौर एसी दुरंतो एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 22209/22210 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12925/12926 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12902/12901 अहमदाबाद-दादर गुजरात मेल एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12957/12958 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12915/12916 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 20903/20904 एकता नगर-वाराणसी जं. महामना एक्‍सप्रेस
• ट्रेन संख्या 20905/20906 एकता नगर-रीवा महामना एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 22944/22943 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19307/19308 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12914/12913 इंदौर-नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19301/19302 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19333/19334 इंदौर-बीकानेर महामना एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12923/12924 डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19343 इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19321/19322 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19320/19319 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12919/12920 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19313/19314 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 19579/19580 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 22937/22938 राजकोट-रीवा सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस
• ट्रेन संख्या 12462/12461 जोधपुर-दिल्ली मंडोर एक्सप्रेस

विदित हो कि लिनेन (बेडशीट, कंबल आदि) की आपूर्ति, लिनन की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। इस हेतु नए लिनन की एक बड़ी मात्रा में खरीद की जा रही है। रेलवे इस सेवा को 100% उपलब्‍ध कराने के लिए सभी प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Ahmedabad train canceled: अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी, देखें पूरी लिस्ट

Hindi banner 02