Ahmedabad train canceled: अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी, देखें पूरी लिस्ट

Ahmedabad train canceled: 28 अप्रैल से 7 मई के दौरान अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 27 अप्रैलः Ahmedabad train canceled: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन के डांगरवा, आंबलियासन एवं जगुदन स्टेेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण 28 अप्रैल से 7 मई के दौरान मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त (Ahmedabad train canceled) रहेगी। मंडल रेल प्रवक्ता, अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः-

क्या आपने यह पढ़ा……. Naresh patel: क्या कांग्रेस में शामिल होंगे नरेश पटेल…! अटकलों पर खुद कही यह बात

निरस्त ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 6 मई तक
  2. ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 6 मई तक
  3. ट्रेन संख्या 14820 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 6 मई तक
  4. ट्रेन संख्या 14819 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 5 मई तक
  5. ट्रेन संख्या 09431 साबरमती-महेसाणा डेमू स्पेेशल 28 अप्रैल से 5 मई तक
  6. ट्रेन संख्या 09432 महेसाणा-साबरमती डेमू स्पेशल 28 अप्रैल से 5 मई तक
  7. ट्रेन संख्या 09433 साबरमती-पाटन डेमू स्पेेशल 28 अप्रैल से 6 मई तक
  8. ट्रेन संख्या 09434 पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल 29 अप्रैल से 7 मई तक
  9. ट्रेन संख्या 09497 गांधीनगर-वरेेठा मेमू स्पेशल 28 अप्रैल से 6 मई तक
  10. ट्रेन संख्या 09498 वरेठा-गांधीनगर मेमू स्पेशल 29 अप्रैल से 7 मई तक

ट्रेनों के परिचालन, समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02