Season ticket holders allowed to travel: पश्चिम रेलवे ने 4 जोड़ी ट्रेनों में सीजन टिकट धारकों को यात्रा की अनुमति दी

Season ticket holders allowed to travel: 29 अक्टूबर से अहमदाबाद से चलने/गुजरने वाली की 4 जोड़ी ट्रेनों में सीजन टिकट धारकों को यात्रा की अनुमति

अहमदाबाद, 28 अक्टूबर: Season ticket holders allowed to travel: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से चलने/गुजरने से वाली 4  जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में 29 अक्टूबर, 2021 से मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को यात्रा की अनुमति प्रदान की जा रही है। मण्डल रेल प्रवक्ता के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

1. ट्रेन संख्या 09419/09420 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदाबाद स्पेशल

2. ट्रेन संख्या 09012/09011  अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल

3. ट्रेन संख्या 09136 /09135  अहमदाबाद-बलसाड-अहमदाबाद स्पेशल

4. ट्रेन संख्या 02959/02960 वडोदरा-जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल

क्या आपने यह पढ़ा… 34 Diwali special train: मध्य रेल 34 दीवाली/छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

 गौरतलब है कि उपरोक्त ट्रेनों के केवल अनारक्षित कोच में ही सीजन टिकट धारकों को यात्रा कि अनुमति प्रदान की गयी है। सीजन टिकट धारक आरक्षित कोच में यात्रा नहीं कर सकते।

मासिक सीजन टिकट धारको को केवल रिवेलीडेशन को छोड़ कर मासिक आधार पर ही MST जारी की जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया  यात्रा के दौरान स्थानीय / राज्य प्रशासन  द्वारा जारी कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करे।

Whatsapp Join Banner Eng