CR dipawali trains: मध्य रेलवे चलायेगी दीपावली/छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें जानिए कहाॅ से कहाॅ तक चलेंगी यह ट्रेनें

CR dipawali trains: आरक्षण: 05298 और 03382 स्पेशल के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट: www.irctc.co.in पर दिनांक 30.10.2021 को शुरू होगी।

  1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बरौनी स्पेशल (CR dipawali trains)
    05298 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 15.11.2021 (सोमवार) को 12.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 05.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

05297 स्पेशल ट्रेन दिनांक 13.11.2021 (शनिवार) को बरौनी से 16.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 10.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर

संरचना: 2, एसी-2 टियर, 10, एसी-3 टियर और 9 सेकेंड सीटिंग।

क्या आपने यह पढ़ा…34 Diwali special train: मध्य रेल 34 दीवाली/छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

2. पुणे-पटना स्पेशल
03382 स्पेशल ट्रेन 14.11.2021 (रविवार) को पुणे से 05.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे पटना पहुंचेगी।

03381 स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.11.2021 (शुक्रवार) को पटना से 10.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी.

हाल्ट: दौंड कोर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर और आरा

संरचना: 6 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास और 9 सेकेंड सीटिंग।

आरक्षण: 05298 और 03382 स्पेशल के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट: www.irctc.co.in पर दिनांक 30.10.2021को शुरू होगी।

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng