34 Diwali special train: मध्य रेल 34 दीवाली/छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगी

34 Diwali special train: ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें

मुंबई, 28 अक्टूबरः 34 Diwali special train: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल 34 दिवाली/छठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, विवरण निम्नानुसार है:-

1) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल (8)

01235 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 02.11.2021 से 23.11.2021 (4 ट्रिप) तक 16.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01236 साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी दिनांक 04.11.2021 से 25.11.2021 (4 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से 04.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, पोखरायण, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती

संरचना: 1, एसी-1 श्रेणी, 3, एसी-2 टीयर, 15 एसी-3 टीयर, एक पेंट्री कार

2) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (8)

34 Diwali special train: 01241 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.11.2021 से 26.11.2021 (4 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01242 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.11.2021 से 27.11.2021 (4 ट्रिप) तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती

संरचना: 1, एसी-1 क्लास, 3, एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टियर और 6 सेकेंड सीटिंग

3) लोकमान्य तिलक टर्मिनस – समस्तीपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6)

01243 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 01.11.2021 से 15.11.2021 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। 01244 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03.11.2021 से 17.11.2021 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार समस्तीपुर से 07.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर।

संरचना: एक एसी-1 श्रेणी, तीन एसी-2 टीयर, 10 एसी-3 टीयर और 6 सेकेंड सीटिंग

क्या आपने यह पढ़ा…. Diva-roha memu special: दिवा-रोहा-दिवा/पेन खंड पर मेमू स्पेशल सेवा बहाल

4) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6)

01245 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 01.11.2021 से 15.11.2021 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 01246 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.11.2021 से 17.11.2021 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को भागलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जं., मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज।

संरचना: एक एसी-1 क्लास, दो एसी-2 टीयर, पांच एसी-3 टियर, 5 स्लीपर क्लास और 6 सेकेंड सीटिंग

5) पुणे – बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (6)

01237 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.11.2021 से 15.11.2021 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को 20.50 बजे पुणे से प्रस्थान कर अगले दिन 23.10 बजे बनारस पहुंचेगी। 01238 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.11.2021 से 17.11.2021 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को बनारस से 01.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, मानिकपुर और ज्ञानपुर रोड।

संरचना: 15 एसी-3 टियर और 3 स्लीपर क्लास

आरक्षण स्पेशल 01235, 01237, 01241, 01243 और 01245 की बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 29.10.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट: www.irctc.co.in पर खुलेगी।

उपरोक्त विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng