summer train

Sabarmati-Patna spl train: साबरमती से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन

Sabarmati-Patna spl train: पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन

whatsapp channel

अहमदाबाद, 19 अप्रैल: Sabarmati-Patna spl train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए साबरमती और पटना के बीच एक और स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

• ट्रेन संख्या 09477/09478 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09477 साबरमती-पटना स्पेशल 21 अप्रैल 2024 रविवार को साबरमती से 00:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 09:30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल 2024 सोमवार को पटना से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 21:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- GM Efficiency Shield: महाप्रबंधक द्वारा राजकोट मंडल को प्रदान की गयी सर्वश्रेष्ठ लोडिंग एफर्ट शील्ड

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी 22 कोच स्लीपर श्रेणी के रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09477 की बुकिंग 20 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें