ahmedabad relax zone edited

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रिलेक्स जोन (Relax Zone) की शुरुआत

Relax zone ahmedabad railway station

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 व 5 पर रिलेक्स जोन (Relax Zone) की शुरुआत

  • आईलेन्ड प्लेटफार्म पर भारतीय रेलवे का पहला लाउंज
  • पश्चिम रेलवे को ₹15 लाख की वार्षिक आय

अहमदाबाद, 07 मार्च: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर रिलेक्स जॉन (Relax Zone) (लाउंज) का शुभारंभ माननीय सांसद डॉ किरीट पी.सौलंकी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीआरएम दीपक कुमार झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविंद्र श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील गुप्ता तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक अतुल त्रिपाठी सहित कर्मचारी एवं रेल यात्री उपस्थित थे।

relax zone , MP Kirit solanki

 डीआरएम झा ने बताया कि आईलेंड प्लेटफार्म पर बनने वाला भारतीय रेलवे का यह पहला (Relax Zone) लाउंज है। इससे बीच के प्लेटफार्म पर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इस लाउंज में विश्व स्तरीय सुविधाएं जैसे एसी रेस्ट एरिया, लेग मसाज चेयर, इंटरनेट सर्फिंग, प्रिंटआउट एवं फोटोकॉपी की सुविधा, ट्रैवल डेस्क, बिजनेस सेंटर, म्यूजिक, डेजर्ट काउंटर, पैक्ड फूड सहित कई सुविधा उपलब्ध है। इससे यात्रियों को ट्रेन की वेटिंग के दौरान रिलैक्स होने तथा आराम की सुविधा मिलेगी।

Whatsapp Join Banner Eng

 झा के अनुसार संकल्प रिक्रिएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किए जाने वाले इस लाउंज से पश्चिम रेलवे को 15 लाख रुपए से अधिक का गैर किराया राजस्व भी मिलेगा।

यह भी पढ़े…..बदल गया इंडियन रेलवे (Railway) का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जानें अब कौन से नंबर पर करना होगा कॉल