Vadodara railway station edited

Vadodara to Dahanu train: 03 सितम्बर से वडोदरा से दहानू रोड बीच प्रतिदिन चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Vadodara to Dahanu train: स्पेशल ट्रेनें 3 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक चलायी जा रही है ।

यह ट्रेन पूरी  तरह आरक्षित रहेंगी

वडोदरा, 29 अगस्त: Vadodara to Dahanu train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की माँग को उनकी सुविधा  को ध्यान  में रखते हुए दिनांक 3 सितम्बर 2021 से 09138/09137 वडोदरा -दहानू रोड वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन  चलायी जा रही है ।यह ट्रेन  पूर्णतया आरक्षित रहेंगी तथा  अगली सूचना तक प्रतिदिन चलेगी ,जिसका विवरण निम्नानुसार है

09138/09137 ( मूल ट्रेन 22930/22929) वड़ोदरा-दहानू रोड-वडोदरा  सुपरफास्ट स्पेशल (फुल्ली रिज़र्व)

ट्रेन न 09138 वडोदरा-दहानूरोड  (Vadodara to Dahanu train) सुपरफास्ट स्पेशल (फुल्ली रिज़र्व) 3 सितम्बर 2021 से प्रतिदिन प्रात 06.25 बजे वडोदरा से चलकर 11.10 बजे दहानू रोड पहुँचेगी । वापसी में ट्रेन न 09137  दहानू रोड -वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल (फुल्ली रिज़र्व)  दिनांक 3 सितम्बर 2021 से प्रतिदिन साँय 15.45  बजे दहानू रोड से चल कर रात्रि 20.40 बजे वडोदरा पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें…..Palitana-Bandra Weekly Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा पालिताणा-बान्द्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुनः बहाल

मार्ग में  दोनों दिशाओं में यह ट्रेन  विश्वामित्री , मियाँगाम कर्ज़न, पालेज, भरुच, अंकलेश्वर, कोसाम्बा,  कीम,  सूरत नवसारी , बिलिमोरा, वलसाड, वापी ,भिलाड़ , व उमरगाम रोड स्टेशनों पर ठहरेगी

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनें 3 सितंबर 2021 से अगली सूचना तक चलायी जा रही है ।

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng