Palitana-Bandra Weekly Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा पालिताणा-बान्द्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुनः बहाल

Palitana-Bandra Weekly Special Train: बुकिंग 30 अगस्त 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी

अहमदाबाद, 29 अगस्तः Palitana-Bandra Weekly Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा के लिए पालिताणा-बान्द्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को पुनः चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1 ट्रेन नंबर 09006/09005 पालिताणा-बान्द्रा-पालिताणा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09006 पालिताणा-बान्द्रा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को पालिताणा से 20.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 01:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 09.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 सितम्बर 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09005 बान्द्रा-पालिताणा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 00.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और अगले दिन प्रातः 05.50 बजे पालिताणा पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 अगस्त 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

क्या आपने यह पढ़ा.. WR RPF alert: अहमदाबाद मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल टीम की सजगता से अरावली एक्सप्रेस में मोबाइल चोर को पकड़ा गया

Palitana-Bandra Weekly Special Train: मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सीहोर, सोनगढ़, धोला, बोटाद, जोरावर नगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सुरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नम्बर 09005/09006 की बुकिंग 30 अगस्त, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री इन स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए