drm meeting

DRUCC 4th meeting: अहमदाबाद मण्डल पर मण्डल रेल उपभोक्ता परामर्श समिति (DRUCC) की वर्ष 2020-21 की चौथी बैठक का आयोजन

अहमदाबाद, 29 जुलाई: DRUCC 4th meeting: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर वर्ष 2020-21 के लिए गठित मण्डल रेल उपभोक्ता परामर्श समिति की बैठक का आयोजन मण्डल कार्यालय के कोंफ्रेस हाल में किया गया ।

बैठक के प्रारम्भ में समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविंद्र श्रीवास्तव ने बैठक में (DRUCC 4th meeting) उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस बैठक मे उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षैत्र से संबन्धित यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, रेलवे संबंधी समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने व उनकी उचित मांगो पर सकारात्मक विचार विमर्श किया।

DRUCC 4th meeting

समिति के (DRUCC 4th meeting) अध्यक्ष एव डीआरएम दीपक कुमार झा ने अहमदाबाद मण्डल की गतिविधियो से अवगत कराया। उन्होने माननीय सदस्यों को आश्वस्त किया की यात्री सुविधाओ का विकास अहमदाबाद मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है तथा आने वाले कुछ वर्षो में ये सुविधाएँ मण्डल पर देखने को मिलेगी। उनकी उचित माँगों पर मंडल द्वारा कार्यवाही कर शीघ्र समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…..NEP One Year: जानें शिक्षा नीति के एक साल पूरे होने पर क्या बोले पीएम, पढ़ें पूरी खबर

 डीआरएम झा ने इस दौरान बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया कि गुजरात से सबसे अधिक श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेने चलाई गई,लॉकडाउन के खुलने के बाद 70% यात्री गाड़ी विशेष गाड़ी के तौर पर चलाई जा रही है और किसान रेल भी चलाई जा सकती है। आज की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा ZRUCC के सदस्य का नामांकन किया गया जिसमे आश्विन भाई बैंकर को निर्विरोध चुना गया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

 इस आयोजित बैठक(DRUCC 4th meeting) में अंबालाल रंगवाणी, अश्विन भाई बैंकर, बाबू भाई चौधरी, भूपेंद्र ठाकोर, विष्णुकांत आई. नायक, जगदीश के. नाहटा, कल्पेश कुमार पटेल, मंजुला भारद्वाज, पारसमल नाहटा, डॉ. दाजा भाई पटेल, मानजी भाई अहीर, देवजी भाई पटेल, प्रयाग जे बारोट, दर्शन पाठक,दीपक पटेल, गिरीश भाई राजगोर, हितेंद्र भाई पटेल, जयेंद्र सिंह वाघेला, जितेंद्र कुमार प्रजापति, केतन बी पटेल, रमेश भाई देसाई, श्री आर.पी. शर्मा, संजय लेउवा, शैलेष के चौधरी, सुरेश भाई पटेल, विजय पंडया, विक्रम सिंह जी ठाकोर, डॉ.सुखा जी ठाकोर, सुरेश भाई चुन्नी भाई पटेल तथा अहमदाबाद मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

बैठक के अंत में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सुनील गुप्ता ने बैठक में शामिल होने व अमूल्य सुझावों देने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक अतुल त्रिपाठी ने बैठक का सफल संचालन किया ।