Online Fraud

Online Fraud: इन लिंक्स पर भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

Online Fraud: सरकार डिजिटल इंडिया की मुहिम को बढ़ावा दे रही हैं

अहमदाबाद, 13 अगस्तः Online Fraud: सरकार डिजिटल इंडिया की मुहिम को बढ़ावा दे रही हैं। इसका फायदा लॉकडाउन के दौर में देखने को मिला। लेकिन जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। वैसे ही डिजिटलीकरण के फायदे के साथ अपने नुकसान भी हैं। सरकार इन खतरों से बचने के लिए समय-समय पर लोगों को सतर्क करती रहती हैं।

Online Fraud: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत काम करने वाली सरकारी एजेंसी CERT-In की तरफ से लोगों को डिजिटल फ्रॉड में शामिल रहने वाली लिंक्स की जानकारी दी है। साथ ही इन लिंक्स पर भूलकर भी क्लिक ना करने की सलाह दी है वरना बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा.. Sunny Deol Letter Anand Mahindra: सनी देओल ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को लिखी चिट्ठी, जानें क्या लिखा चिट्ठी में

Advertisement

हैकर्स ग्राहकों को भेजे गये मैसेज में दावा करते हैं कि अगर KYC अपडेट नहीं किया गया, तो उनका बैंक अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा। इसके लिए हैकर्स http://446bdf227fc4.ngrok.io/xxxbank लिंक भेजते हैं और लिंक्स पर क्लिक करके ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल और मोबाइल नंबर डालने को कहते हैं।

इन लिंक्स पर ना करें क्लिक

http://1a4fa3e03758.ngrok(.)io/xxbank

http://1e61c47328d5.ngrok(.)io/xxxbank

बता दें कि इसमें XX की जगह आपके बैंक का नाम हो सकता हैं। जबकि नाम के लास्ट में full-kyc.php भी लिखा हो सकता हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें