train 9

Okha-Delhi Sarai Rohila: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन; जानें कब से होगी बुकिंग

Okha-Delhi Sarai Rohila: टिकटों की बुकिंग 19 अप्रैल से होगी शुरू

whatsapp channel

राजकोट, 18 अप्रैल: Okha-Delhi Sarai Rohila: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल [20 फेरे]

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 23 अप्रैल 2024 से लेकर 25 जून 2024 तक प्रति ओखा से प्रति मंगलवार को ओखा से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट उसी दिन दोपहर में 14.40 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 10.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल 24 अप्रैल 2024 से लेकर 26 जून 2024 तक प्रति बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर में 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.00 बजे राजकोट और दोपहर में 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- Travelers going to Danapur: अहमदाबाद और गांधीधाम से दानापुर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर और रेवाडी स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09523 की बुकिंग 19 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेनें विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें