train 4

Mumbai- Gorakhpur Summer Train: मुंबई और गोरखपुर के बीच अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां

Mumbai- Gorakhpur Summer Train: मध्य रेल द्वारा मुंबई और गोरखपुर के बीच अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां

whatsapp channel

मुंबई, 16 अप्रैल: Mumbai- Gorakhpur Summer Train: मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है। विवरण इस प्रकार है:

एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल

01085 स्पेशल दिनांक 17.04.2024 को 23:50 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और तीसरे दिन 09:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

01086 स्पेशल दिनांक 19.04.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 00.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुँचेगी।

हाल्ट: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती।

यह भी पढ़ें:- New Train for Ahmedabad-Gorakhpur: अहमदाबाद और गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

संरचना: 3 एसी-III टियर, 7 स्लीपर क्लास, 6 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। (16 आईसीएफ कोच)

आरक्षण: समर स्पेशल ट्रेन 01085 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 17.04.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी

विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें