train 2

Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी तीन जोड़ी फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें

google news hindi

मुंबई, 01 नवंबर: Festival Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए विशेष किराये पर उधना-जयनगर, उधना-छपरा और वडोदरा-धनबाद-गोधरा के बीच फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

  1. ट्रेन संख्या 09001/09002 उधना-जयनगर अनारक्षित स्पेशल [2 फेरे]
    ट्रेन संख्या 09001 उधना-जयनगर स्पेशल शनिवार, 2 नवंबर, 2024 को उधना से 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 07:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल सोमवार, 4 नवंबर, 2024 को जयनगर से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 03.30 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।

BJ ADS

इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच कोच होंगे।

  1. ट्रेन संख्या 09005/09006 उधना-छपरा अनारक्षित स्पेशल [2 फेरे]
    ट्रेन संख्या 09005 उधना-छपरा स्पेशल शनिवार, 2 नवंबर, 2024 को 19.00 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और सोमवार को 07.30 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09006 छपरा-उधना स्पेशल सोमवार, 4 नवंबर, 2024 को 10.30 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, औंरिहार, गाज़ीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें:- Festival Trains Updates: 2 नवंबर को अहमदाबाद मण्डल से चलने वाली 17 फेस्टिवल ट्रेनों का जानें पूरा अपडेट

इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं।

  1. ट्रेन नंबर 09115/09116 वडोदरा – धनबाद – गोधरा स्पेशल [2 फेरे]
    ट्रेन नंबर 09115 वडोदरा – धनबाद स्पेशल शनिवार, 2 नवंबर, 2024 को वडोदरा से 00.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09116 धनबाद – गोधरा स्पेशल रविवार, 3 नवंबर, 2024 को 14.30 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.45 बजे गोधरा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड और पारसनाथ स्टेशनों पर रुकेगी। । ट्रेन नंबर 09115 का गोधरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर सह एसी 3-टियर और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09115 के लिए बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुली है। ठहराव और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें