shankaracharya varanasi

Jyotishpeethadhishwar Shankaracharya: ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य का काशी आगमन 03 नवंबर को

Jyotishpeethadhishwar Shankaracharya: भदोही मे गुरुकुल का उद्घाटन करके रविवार 3 नवम्बर को काशी पधारेंगे शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती

  • मातृशक्ति व भक्तों द्वारा शंकराचार्य जी को समर्पित किया जाएगा 56 भोग
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 नवंबर:
Jyotishpeethadhishwar Shankaracharya: 36 दिन में 36 राज्यों में गौध्वज प्रतिष्ठित कर एवं महाराष्ट्र में गौमाता को राज्य माता घोषित करवाकर, परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती रविवार 03 नवम्बर को काशी पधार रहे हैं।

उक्त जानकारी देते हुए शङ्कराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि, भदोही स्थित माता अजोराधाम मन्दिर में जगद्गुरुकुलम् की एक नयी शाखा का उद्घाटन करते हुए शङ्कराचार्य जी 3 नवम्बर को सायं लगभग 7 बजे केदार घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुँचेंगे।

BJ ADS

शंकराचार्य महाराज के काशी आगमन पर मातृशक्ति द्वारा उनको 56 भोग समर्पित किया जाएगा।प्रवास के दौरान अभिनंदन,वंदन सहित अन्य मांगलिक व धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें