Festival special trains: पश्चिम रेलवे पांच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी

Festival special trains: पश्चिम रेलवे संशोधित ट्रेन नंबरों के साथ नियमित ट्रेनों के रूप में पांच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगी

मुंबई, 24 मार्च: Festival special trains: यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए पांच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों को नियमित किया जा रहा है। अतएव, ये ट्रेनें अब जुलाई, 2022 से संशोधित नियमित ट्रेन नंबरों के साथ चलेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन नंबर 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्‍ट स्पेशल जिसे 30 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 2 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 12989 दादर-अजमेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।
  2. ट्रेन संख्या 09707 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल जिसे 02 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 3 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अमरापुरा अरावली एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।
  3. ट्रेन संख्या 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्‍ट स्पेशल जिसे 28 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 5 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।
  4. ट्रेन नंबर 02490 दादर-बीकानेर सुपरफास्‍ट स्पेशल जिसे 29 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 3 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।
  5. ट्रेन नंबर 04818 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्‍ट स्पेशल जिसे 1 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे 5 जुलाई, 2022 से ट्रेन नंबर 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है।

क्या आपने यह पढ़ाAmerica made big offer to india: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने भारत को दिया यह बड़ा ऑफर, पढ़ें पूरी खबर

Festival special trains: ट्रेन संख्‍या 12989, 14702, 22474, 12490 एवं 20484 की बुकिंग 25 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02