Rajkot Station scaled

राजकोट-सिकंदराबाद के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Rajkot Station edited scaled

राजकोट-सिकंदराबाद के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन टिकटों की बुकिंग 20 अक्टूबर से होगी शुरू

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर: पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट से सिकंदराबाद के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।

मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन नं 07017/07018 राजकोट – सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) ट्रेन सं. 07017 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार व गुरुवार को राजकोट से सुबह 05.25 बजे प्रस्थान कर सिकंदराबाद अगले दिन सुबह 10.30 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्‍टूबर से 30 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी।

इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 07018 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्‍येक सोमवार, मंगलवार व शनिवार को दोपहर में 15.15 बजे प्रस्थान कर राजकोट अगले दिन शाम को 19.00 बजे पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी।

यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेन्‍द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवानी रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, शोलापुर, कलाबुरागी, वाडी, चित्तापुर, सेरम, तांडूर तथा बेगमपेट स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।    

ट्रेन संख्या 07017 का आरक्षण नॉमिनेटेड  पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनांक 20 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ होगा।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद

*******

Reporter Banner FINAL 1
loading…