Chandra Grahan

Chandra Grahan 2024: साल का पहला चंद्र ग्रहण हुआ खत्म, जल्द ही कर लें यह काम

whatsapp channel

अहमदाबाद, 25 मार्चः Chandra Grahan 2024: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण आज खत्म हो गया हैं। मालूम हो कि, 100 साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण का संयोग बना है। कहा जा रहा है कि, चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हुआ और दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर खत्म हुआ।

क्या आपने यह पढ़ा… IPL 2024 Final Match Date: भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल 2024, जानें कब-कहां होगा फाइनल मैच

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूतक काल मान्य नहीं होने से यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखा। चंद्र ग्रहण के बाद दान और कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए। आज होली जैसा महत्‍वपूर्ण दिन भी है। ऐसे में होली की शाम को उपाय कर लेना बहुत लाभ देगा। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से…

चंद्र ग्रहण के बाद करें ये कामः

  • शाम को स्‍नान करें और एक एक लोटे में जल लें. उसमें सफेद फूल डालकर चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर मानसिक शांति और खुशहाली देने की प्रार्थना करें।
  • शाम को स्‍नान करने के बाद सफेद कपड़े पहनें और चंदन या गुलाब का इत्र लगाएं. साथ ही ‘ऊं सोम सोमाय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे सेहत अच्‍छी रहेगी।
  • होली की रात को भगवान श्रीकृष्‍ण के सामने घी का दीपक जलाएं और माखन-मिश्री का भोग लगाएं. जीवन खुशियों से भर जाएगा।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें