BANK HOLIDAY

Bank holidays in february: जल्द निपटा लें जरूरी काम, फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक…

Bank holidays in february: फरवरी महीने में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे

काम की खबर, 28 जनवरीः Bank holidays in february: अगर आपको भी बैंक संबंधी कोई कामकाज करना है तो जल्द पूरा कर लें। क्योंकि फरवरी महीने में शनिवार-रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि समेत कई मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपको इन छुट्टियों की जानकारी जरूरी हैं। फरवरी महीने में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को इन बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाओं से ही अपना काम चलाना होगा।

आइए जानें फरवरी महीने में किस राज्य में किस-किस दिन बैंक शाखाओं में छुट्टियां रहेंगी….

तारीखदिनकहां रहेगी छुट्टी
05 फरवरी रविवारदेशभर में
11 फरवरी दूसरे शनिवारदेशभर में
12 फरवरी रविवार देशभर में
15 फरवरी लुई नगाई नीहैदराबाद, तेलंगाना
18 फरवरी महाशिवरात्रिबेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, बेलापुर
19 फरवरी रविवारदेशभर में
20 फरवरीस्टेट डेआइजॉल, मिजोरम
21 फरवरीलोसारगंगटोक, सिक्किम
25 फरवरी चौथा शनिवारदेशभर में
26 फरवरी रविवारदेशभर में 

हालांकि, उपरोक्त दिनों में बैंक शाखाओं में छुट्टियाें के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसों का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। बैंक की ऑनलाइन सेवाएं छुट्टियों के दिन भी काम करती रहेंगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Airforce fighter plane crashed: वायुसेना का चार्टेड हेलिकॉप्टर और दो लड़ाकू विमान हुए दुर्घटनाग्रस्त

Hindi banner 02