bhu lottery admission

Admission Process by Lottery: बी एच यू द्वारा संचालित तीनों विद्यालयों मे लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न

Admission Process by Lottery: मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र मे सेंट्रल हिन्दू व्याज एवं गर्ल्स तथा रणवीर संस्कृत विद्यालय मे प्रवेश की प्रक्रिया, अभिभावकों की उपस्थिति मे लाटरी के द्वारा हुई संपन्न

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 अप्रैल:
Admission Process by Lottery: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में विश्व विद्यालय द्वारा संचालित तीनों विद्यालय सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल ,सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल ,श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई .

सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल के प्राइमरी वर्ग के कक्षा बाल वाटिका -2 में प्रवेश हेतु 120 सीट, सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल के प्राइमरी वर्ग बरकछा के बाल वाटिका -3 कक्षा में प्रवेश हेतु 40 सीट ,श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश हेतु 40 सीट मे प्रवेश हेतु लॉटरी द्वारा चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई. सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु कुल 66 सीट तथा सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु कुल 90 सीट पर ई-लॉटरी के द्वारा प्रवेशार्थियों का चयन किया गया.

यह भी पढ़ें:- Home remedies: कॉफी में ये चीजें मिलाकर लगाएं; आपके चेहरे पर आ जाएगा नेचुरल निखार

संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल द्वारा कराया गया. इस अवसर पर स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्षा प्रो.सुषमा घिल्डियाल, लॉटरी समिति के अध्यक्ष प्रो जी. पी. सिंह विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग, विज्ञान संकाय. चीफ़ प्रॉक्टर प्रो शिव प्रकाश सिंह ,जन संपर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह, प्रो एस श्री कृष्णा, डॉ हरिबंस मिश्रा, ऋषभ तिवारी, प्रो अखिलेन्द्र पांडेय, प्रो डी के दुर्राह,तीनों विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक गण, कर्मचारी एवं प्रवेश प्रक्रिया देखने हेतु आमंत्रित अभिभावक मौजूद रहे.

लॉटरी प्रक्रिया का संचालन डॉ सीमा सिंह एवं विकास चंद्र शर्मा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल की प्राचार्या डॉ स्वाति अग्रवाल ने किया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें