varanasi election officer

District Election Officer: निरीक्षण के दौरान किसी मतदान केंद्र पर कमी दिखे, तो उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए: जिला निर्वाचन अधिकारी

District Election Officer: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे चुनाव की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर

  • District Election Officer: लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है…..जिला निर्वाचन अधिकारी
  • अधिकारी सौपे गए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ सुनिश्चित करें
whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 07 अप्रैल:
District Election Officer: जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी के दृष्टिगत प्रभारी/नोडल अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है, इसके लिए सभी समस्त तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Home remedies: कॉफी में ये चीजें मिलाकर लगाएं; आपके चेहरे पर आ जाएगा नेचुरल निखार

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सौपे गए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता एवं गंभीरता के साथ सुनिश्चित करें। समस्त तैयारियां समय से पूर्ण रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर रैंप, विद्युत कनेक्शन, पेयजल व शौचालय आदि का प्रबंध सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी मतदान केंद्र पर कमी दिखे, तो उसे तत्काल पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने वर्नेबल मतदान केंद्रों की मैपिंग, वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथों की सूची तैयार रखने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान ईवीएम एवं उसकी रैंडमाइजेशन की तैयारी, निर्वाचन संबंधी ईवीएम एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण की कार्य योजना के साथ ही तैयारी, मतगणना की कार्य योजना के साथ ही तैयारी, निर्वाचन कार्य में लगने वाले कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी प्लान एवं वीडियोग्राफरों का प्रशिक्षण, एसएसटी टीमों की चेकिंग पॉइंट निर्धारित कर व्यापक रूप से चेकिंग करने, निर्वाचन संबंधी सामग्रियों की तैयारी, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले हल्के एवं भारी वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/कार्मिक प्रभारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी, एडीएम वित्त/राजस्व, एडीएम प्रशासन सहित समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी, नोडल एवं प्रभारी अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें