CSMt station image

8 suburban special trains: मध्य रेल महापरिनिर्वाण दिवस पर 8 उपनगरीय स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

मुंबई, 03 दिसंबर: 8 suburban special trains: डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस 2021 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेल दिनांक 6.12.2021 (5/6.12.2021 की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी-कल्याण और सीएसएमटी-पनवेल स्टेशनों के बीच 8 उपनगरीय स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये उपनगरीय स्पेशल ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।

विवरण इस प्रकार है- (8 suburban special trains)

मेन लाइन – अप स्पेशल:
कल्याण-सीएसएमटी स्पेशल 01.00 बजे कल्याण से रवाना होगी और 02.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
कल्याण-सीएसएमटी स्पेशल 02.15 बजे कल्याण से रवाना होगी और 03.45 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

मेन लाइन – डाउन स्पेशल:
सीएसएमटी-कल्याण स्पेशल सीएसएमटी से 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे कल्याण पहुंचेगी।
सीएसएमटी-कल्याण स्पेशल सीएसएमटी से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 04.00 बजे कल्याण पहुंचेगी।

हार्बर लाइन – अप स्पेशल:
पनवेल-सीएसएमटी स्पेशल पनवेल से 01.15 बजे प्रस्थान करेगी और 02.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
पनवेल-सीएसएमटी स्पेशल पनवेल से 02.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

हार्बर लाइन – डाउन स्पेशल:
सीएसएमटी – पनवेल स्पेशल सीएसएमटी से 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
सीएसएमटी-पनवेल स्पेशल सीएसएमटी से 02.40 बजे प्रस्थान कर 04.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रेनों में चढ़ते, यात्रा करते और उतरते समय कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…Onboard catering services resume: शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में ऑनबोर्ड खानपान सेवाएं फिर से शुरू

Railways banner