dilip kumar 1504944979

Dilip Kumar Dialogues: बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार के कभी न भूलने वाले डायलॉग्स, पढ़ें पूरी खबर

Dilip Kumar Dialogues: लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया है

बॉलीवुड डेस्क, 07 जुलाईः Dilip Kumar Dialogues: लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार का आज निधन हो गया है। उन्होंने अभिनय से पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया था। दिलीप कुमार फिल्मों में अपने खास और अलग अभिनय के लिए जाने जाते थे।

दिलीप कुमार उतने ही बेहतरीन अंदाज में डायलॉग्स बोला करते थे जितना अच्छा वह अभिनय करते थे। ऐसे में हम आज आपको दिलीप कुमार के कुछ खास डायलॉग्स (Dilip Kumar Dialogues) से आपको रूबरु करवाते हैं।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

दिलीप कुमार के (Dilip Kumar Dialogues) डायलॉग्स

  • मैं किसी से नहीं डरता, मैं जिंदगी से नहीं डरता, मौत से नहीं डरता, अंधेरों से नहीं डरता, डरता हूं तो सिर्फ खूबसूरत से (फिल्म-संगदिल)
  • होश से कह दो कभी होश न आने पाए (फिल्म-देवदास)
  • जब पेट की रोटी और जेब का पैसा छिन्न जाता है न, तो कोई समाज वमाझ नहीं रह जाता है आदमी के पास (फिल्म-नया दौर)
  • जिस धन के लिए आप दुनिया से धोखा कर रहे हैं, अपने अजीजों से, अपने दोस्तों से धोखा कर रहे हैं, अपने साथियों से धोखा कर रहे हैं, उसी धन के हाथों आप खुद भी धोखा खाएंगे (फिल्म-पैगाम)
  • मोहब्बत जो डरती है वह मोहब्बत वहीं, अय्याशी है, गुनाह है (फिल्म- मुगल-ए-आजम)
  • जब जिंदगी दौड़ती है, तो रगो में बहता खून भी दौड़ता है (फिल्म-क्रांति)
  • जो लोग सच्चाई की तरफदारी की कसम खाते हैं, जिंदगी उनके बड़े कठिन इम्तिहान लेती है (फिल्म-शक्ति)
  • शेर को अपने बच्चों की हिफाजत के लिए शिकारी कुत्तों की जरुरत नहीं है (फिल्म-कर्मा)
  • हक हमेशा सर झूकाकर नहीं…सर उठाकर मांगा जाता है (फिल्म-सौदागर)
  • कौन कम्बख्त है जो बरदाश्त करने के लिए पीता है, मैं तो पीता हूं की बस सांस ले सकता हूं (फिल्म-देवदास)
  • मोहब्बत हमने माना जिंदगी बर्बाद कर देती है, ये क्या कम है कि मर जाने के बाद दुनिया याद करती है (फिल्म- मुगल-ए-आजम)
  • मेरा दिल आपका कोई हिंदुस्तान नहीं, जिसपर आप हुकुमत करें (फिल्म- मुगल-ए-आजम)

क्या आपने यह पढ़ा.. Mamata Banerjee: न्यायपालिका की छवि धुमिल करने के आरोप में ममता बनर्जी पर 5 लाख का जुर्माना