योगी सरकार (Yogi Government) शहीदों के परिवार को देगी 50-50 लाख रूपये मदद, पढ़ें पूरी खबर

(Yogi Government)

योगी सरकार (Yogi Government) शहीदों के परिवार को देगी 50-50 लाख रूपये मदद

लखनऊ, 05 अप्रैलः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के दो जवान अयोध्या के राजकुमार और चंदौली के धर्मदेव कुमार के परिजनों को 50-50 लाख रूपये सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही उनके जिले की एक सड़क का नामकरण भी शहीद जवान के नाम पर किया जायेगा।

ADVT Dental Titanium

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के वीजापुर में मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों की वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सहास एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले वीर जवानों के बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा।

Whatsapp Join Banner Eng

उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। शहीद जवानों के परिजनों को हर संभव मदद दी जायेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ के शुकमा बीजापुर नक्सली हमले में सुरक्षाबल के 25 जवान शहीद हो गये हैं।

यह भी पढ़ें.. कोरोना (Corona) संक्रमण बढ़ा, 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए, लगाया गया कर्फ्यू