WHO

WHO: भारत में मिले डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन कम असरदार, पढ़ें पूरी खबर

WHO: भारत में मिले डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन कम असरदार पाई जा रही है

नई दिल्ली, 22 जूनः WHO: देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक 40 लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। वैक्सीन आने के बाद दुनिया को काफी राहत मिली थी। लेकिन अब डब्ल्यूएचओ का कहना है कि भारत में मिले डेल्टा वैरिएंट पर कोरोना वैक्सीन कम असरदार पाई जा रही है। हालांकि राहत की खबर यह है कि वैक्सीन से मौत का खतरा कम हो जाता है और गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कहा कि इसका कारण कई म्यूटेशन में हो रहे बदलावों को माना जा रहा है। यही कारण है कि वैक्सीन का असर कम हो सकता है। वायरस के हावी होने में सक्षम स्वरूपों को एक जैविक लाभ मिलता है और वह लाभ है म्यूटेशन, जिसके जरिए यह लोगों के बीच बहुत आसानी से फैलते हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है। पूरी दुनिया में अब तक 29 मुल्कों में इस बदले हुए स्वरूप ने तबाही मचानी शुरु कर दी है। भारत में अभी तक इस बदले हुए स्वरूप के बारे में कोई भी केस नहीं मिला है। देश में तबाही मचानेवाले डेल्टा वैरिएंट के भी कई स्वरूप सामने आए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Corona Vaccination: इंदौर ने रचा इतिहास, ऐसा करनेवाला देश का पहला जिला बना