Arvind Kejriwal 1

Weekend curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान केजरीवाल सरकार ने लगाई कई पाबंदिया

Weekend curfew: मोल, जिम, स्पा, बाजार और अन्य चींजे बंद रहेंगी। सिनेमा होल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं।

नई दिल्‍ली, 15 अप्रैल: Weekend curfew: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली सरकार ने भी वीकेंड कर्फ्यू का एलान कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हर रोज राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में शहर के कोविड-19 हालात पर हुई चर्चा के बाद वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है।

Whatsapp Join Banner Eng

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोरोना से गंभीर स्थिति है। इसलिए हम पाबंदिया लागू कर रहे हैं। जिनकी शादियों की तारीख तय है उन्हें पास दिए जायेंगे। (Weekend curfew) मोल, जिम, स्पा, बाजार और अन्य चींजे बंद रहेंगी। सिनेमा होल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं। वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जायेगा। केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहें। अगर किसी को अस्पताल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन जाना है उन्हें छूट रहेगी पर इसके लिए भी उन्हें पास लेना अनिवार्य रहेगा।

यह भी पढ़े…..बिहार भाजपा ने तेजस्वी पर कसा तंज कहा- काश जबान की तरह उनका दिमाग भी तेज होता