M venkaiah Naidu at varanasi

Vice president Varanasi visit: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर उपराष्ट्रपति भाव विभोर हुए

Vice president Varanasi visit: दीन दयाल जी के व्यक्तित्व के अनुरूप बना है यह स्मारक… उपराष्ट्रपति एम . वेंकैया नायडु

रिकॉर्ड समय में वी डी ए द्वारा निर्मित इस बेहतरीन यादगार स्थल का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उद्घाटन

  • उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आनंदी बेन और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी रहे मौजूद

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 अप्रैल:
Vice president Varanasi visit: देश के उपराष्ट्रपति महामहिम एम. वेंकैया नायडु पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल को देख भाव विभोर हो गये. वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कई एकड़ में बने इस बेहतरीन स्मृति स्थल का उपराष्ट्रपति ने जहाँ बारीकी से भ्रमण किया , वहीं स्मृति स्थल में बनी उपाध्याय जी की विशाल आदमकद मूर्ति को हाथ जोड़ कर ,देर तक निहारते रहे .

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु , राज्यपाल आनंदी बेन और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का काफिला पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पंहुचा . (Vice president Varanasi visit) यहाँ पर आयुक्त दीपक अग्रवाल और वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने उपराष्ट्रपति , राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया. वाराणसी और चन्दौली जिले के बॉर्डर पर बने इस पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल के हर पहलू का महामहिम ने अवलोकन किया . उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने महामहिम को स्थल के निर्माण , क्षेत्र, संग्रहालय , विशाल आदमकद मूर्ति एवं ऑडियो विसुअल गैलेरी के बारे में संक्षेप में जानकारियां दी .

स्मृति स्थल के भ्रमण के उपरांत उपराष्ट्रपति महोदय ने विजिटर बुक में अपने विचार अंकित किये. आपने अंत्योदय विचार के प्रणेता और राजनैतिक संत, पंडित दीन दयाल उपाध्याय को प्रणाम करते हुए स्मृति स्थल को उनके व्यक्तित्व के अनुकूल बताया. विजिटर बुक पर राज्यपाल आनंदी बेन और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी अपनी भावनाओं को अंकित किया .

यह भी पढ़ें:-Kejriwal announced now Sundarkand will be recited everywhere in Delhi: सीएम केजरीवाल का एलान, अब दिल्ली में जगह-जगह होगा सुंदरकांड का पाठ

Venkaiah Naidu did darshan worship at Kashi temple: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

Hindi banner 02