Taj Mahal 1

ताजमहल (Taj Mahal) में बम की खबर निकली फर्जी, फोन करनेवाला व्यक्ति फिरोजाबाद से गिरफ्तार

आगरा

(Taj Mahal)

ताजमहल (Taj Mahal) में बम की खबर निकली फर्जी, फोन करनेवाला व्यक्ति फिरोजाबाद से गिरफ्तार

आगरा, 04 मार्चः आगरा स्थित ताजमहल (Taj Mahal) में बम रखने का फोन मिलने के बाद हड़कंप मच गया था आनन-फानन में ताजमहल को खाली करवा दिया गया है हालांकि बम की खबर अफवाह नकली हैं बम रखने का फोन आते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल (Taj Mahal) से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के जवानों के बीच नोकझोक भी हुई हालांकि तलाशी के बाद ताजमहल को दर्शनार्थियों के लिए फिर से खोल दिया गया है

Whatsapp Join Banner Eng

उल्लेखनीय है कि किसी ने पुलिस को ताजमहल (Taj Mahal) में बम होने की सूचना फोन के द्वारा दी थी जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर ताजमहल पहुँच गये थे इसके बाद ताजमहल को चारों तरफ घेरकर आनन-फानन में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी ने सूचना दी थी कि ताजमहल (Taj Mahal) के पास बम रखा हुआ है जो कुछ ही देर में ब्लास्ट हो जायेगा

जानकारी मिलते ही आगरा पुलिस ने ताजमहल (Taj Mahal) परिसर में जांच अभियान शुरू कर दिया था आगरा के इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि बम की खबर झूठी निकली है लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी खबर दी थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है

यह भी पढ़े.. आईईडी विस्फोट में झारखंड (Jharkhand) जगुआर के तीन जवान शहीद, दो घायल