jharkhand

आईईडी विस्फोट में झारखंड (Jharkhand) जगुआर के तीन जवान शहीद, दो घायल

झारखंड

(Jharkhand)

आईईडी विस्फोट में झारखंड (Jharkhand) जगुआर के तीन जवान शहीद, दो घायल

जमशेदपुर, 04 मार्चः झारखंड (Jharkhand) के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी गांव स्थित पहाड़ी क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में झारखंड (Jharkhand) जगुआर के तीन जवान शहीद हो गये तथा दो घायल हो गये जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन कर रहे थे इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया घायल दो जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह यह घटना हुई महीने भर जिले के अलग-अलग इलाकों से 70 से अधिक आईईडी व सिलेंडर बम बरामद किये गये हैं कई गिरफ्तारियाँ भी हुई इसके मद्देनजर अनुमान लगाया जा रहा था कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देनेवाले हैं

Whatsapp Join Banner Eng

टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी में इससे पहले भी पुलिस व नक्सलियों की बीच झड़प हो चुकी है जिसमें घायल जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची भेजा गया था विस्फोट की घटना के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने ट्वीट कर कहा आज पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान हमने अपने वीर जवानों को खो दिया परमात्मा वीर शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दे घायल हुए जवान शीघ्र स्वस्थ हो यही कामना करता हूं

यह भी पढ़े.. भारतीय गीत-संगीत की कोई सीमा नहीं यह विदेशियों को भी थिरकने पर मजबूर कर देती हैः दर्शना व्यास (Darshana Vyas)