Suicide: चौंका देने वाले आंकडे, दो साल में इतने बच्चों ने किया आत्महत्या

Suicide: देश में बच्चों द्वारा सुसाइड करने के मामले चिंता जनक रुप से बढ़ रहे है

नई दिल्ली, 02 अगस्तः Suicide: देश में बच्चों द्वारा सुसाइड करने के मामले चिंता जनक रुप से बढ़ रहे है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट में यह चौंका देनेवाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक दो साल में 24,568 बच्चों ने सुसाइट किया है। आंकड़ो के मुताबिक परीक्षा में असफल होने से सबसे ज्यादा 4,000 बच्चों ने आत्महत्या की है।

वहीं सबसे ज्यादा आत्महत्या वाले राज्यों की बात करें तो मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल क्रमश पहले व दूसरे नंबर पर है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 से 19 इन साल के दौरान 24,568 बच्चों ने आत्महत्या की है। आत्महत्या के इन मामलों में 13,325 लड़कियों की मौत हुई।

क्या आपने यह पढ़ा.. IIT Roorkee academic program: IIT रुड़की ने सात नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए

एनसीआरबी के सामेकित डाटा में यह बताया गया कि साल 2017 में 14-18 वर्ष की आयु के 8,029 बच्चों ने आत्महत्या की। वहीं 2018 में यह संख्या बढ़कर 8,162 हो गई और फिर 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 8,377 हो गया। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 3,115 , पश्चिम बंगाल में 2,802, महाराष्ट्र में 2,527 और तमिलनाडु में 2,035 है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें