facebook insta whatsapp

Social media server down: इस वजह से ठप हो गया था इंस्टा, फेसबुक और व्हाट्सएप, पढ़ें पूरी खबर

Social media server down: बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) में गड़बड़ी के कारण तीनों ऐप डाउन हुए थे

नई दिल्ली, 05 अक्टूबरः Social media server down: इंटरनेट यूजर्स के लिए कल की रात आपदा से कम नहीं थी। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अचानक से डाउन हो गए। न तो मैसेज भेजे जा सकते थे और ना ही मैसेज आ रहे थे। लेकिन ऐसा क्या हो गया था कि तीनों सोशल साइट्स एक साथ डाउन हो गई। ऐसे में सोशल साइट्स के डाउन होने की असल वजह सामने आई हैं।

Social media server down: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे ही डाउन हुआ दुनिया भर के तकनीकी विशेषज्ञ इस तरह के ग्लोबल आउटेज का पता लगाने में जुट गए। जानकारी के अनुसार बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) में गड़बड़ी के कारण तीनों ऐप डाउन हुए थे। बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल ही है जिसके कारण इंटरनेट काम कर पाता हैं। यह बहुत से नेटवर्क को जोड़े रखने का काम करता हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi lucknow visit: पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे, न्यू अर्बन कॉन्क्लेव का करेंगे लोकार्पण

डोमेन नेम सिस्टम यानी डीएनएस भी इंटरनेट का एक बेहद जरूरी हिस्सा हैं। यह वेब डोमेन को इंटरनेट प्रोटोकॉल में बदल देता हैं। बीती रात डोमेन नेम में भी गड़बड़ी हुई जिसकी वजह से स्मार्ट फोन या सिस्टम पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ठप हो गए।

Whatsapp Join Banner Eng