RPF Operation

RPF Operation: ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत RPF ने 1064 बच्चों को बचाया

RPF Operation: “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते”: आरपीएफ मध्य रेल ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान 1064 बच्चों को बचाया

whatsapp channel

मुंबई, 09 अप्रैल: RPF Operation: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्र और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत बच्चों को बचाने की जिम्मेदारी भी निभा रहा है।

आरपीएफ मध्य रेल ने “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान मध्य रेल के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्मों से सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और अन्य फ्रंटलाइन रेलवे कर्मचारियों के समन्वय से 1064 बच्चों को बचाया है। इसमें चाइल्डलाइन जैसे गैर सरकारी संगठनों की मदद से अपने माता-पिता से दोबारा मिलने वाले लड़के और लड़कियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Jamnagar-Vadodara Intercity: जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद तक जाएगी

जो बच्चे किसी झगड़े या कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण या बेहतर जीवन या शहर की चकाचौंध आदि की तलाश में अपने परिवार को बताए बिना रेलवे स्टेशनों पर आते हैं, उन्हें प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मियों द्वारा ढूंढा जाता है। ये प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मी बच्चों से जुड़ते हैं, उनकी समस्याओं को समझते हैं और उन्हें अपने माता-पिता से दोबारा मिलने के लिए सलाह देते हैं। कई माता-पिता रेलवे की इस नेक सेवा के लिए अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

मध्य रेल पर अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के दौरान बचाए गए बच्चों का मंडल-वार ब्यौरा इस प्रकार है: –

  • मध्य रेल के मुंबई मंडल ने 312 बच्चों को बचाया.
  • भुसावल मंडल ने सबसे ज्यादा 313 बच्चों को बचाया।
  • पुणे मंडल ने 210 बच्चों को बचाया.
  • नागपुर मंडल ने 154 बच्चों को बचाया।
  • सोलापुर मंडल ने 75 बच्चों को बचाया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें