RJT RPF mahila constable

RPF lady constable saved child life: ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन से नीचे गिरे बच्चे की आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने बचाई जान

RPF lady constable saved child life: मिशन जीवन रक्षा: राजकोट स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन से नीचे गिरे बच्चे की आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने बचाई जान

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 05 जुलाई:
RPF lady constable saved child life: राजकोट मंडल के समर्पित कर्मचारी अपने सम्माननीय ग्राहकों को सुखद और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इसी क्रम में हाल ही में राजकोट स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन से नीचे गिरे बच्चे की आरपीएफ स्टाफ की महिला कांस्टेबल ने जान बचाई।

घटना 4 जुलाई, 2022 की है। (RPF lady constable saved child life) प्लेटफॉर्म डयूटी पर तैनात आरपीएफ की महिला कांस्टेबल सोनू वर्मा ने देखा कि ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस जब 13.53 मिनट पर राजकोट से रवाना होने लगी तब एक महिला यात्री ओर एक छोटा बच्चा दौड़ते हुए चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करने लगे। तभी बच्चा गाड़ी ओर प्लेटफॉर्म के बीच आ गया। कांस्टेबल सोनू वर्मा ने फौरन दौड़ कर इस बच्चे को खींच कर बाहर निकाला। यह बच्चा अपने माँ-बाप के साथ राजकोट से दमोह तक यात्रा कर रहा था।

 RPF lady constable saved child life

यह दृश्य देखकर तुरंत ही दूसरे यात्रीयो द्वारा चैन पुलिंग की गयी और ट्रेन को रोका गया। इसके बाद बच्चे को अपने माँ – बाप के साथ ट्रेन मे बैठाया गया। घटनास्थल सीसीटीवी के कवरेज एरिया में नही आने की वजह से सीसीटीवी फुटेज में पूरी तरह रेकॉर्ड नहीं हो पाई है। बच्चे के माता-पिता ने आरपीएफ राजकोट के स्टाफ का तहेदिल से आभार जताया है।

राजकोट डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तवने संबंधित महिला कांस्टेबल द्वारा की गयी सतर्कता, सूझबूझ और बहादुरी की सराहना की है।

यह भी पढ़ें:Vastu shastri murder case: देश के जाने-माने वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर गुरुजी की होटल में चाकू गोदकर हत्या, पढ़ें पूरी खबर

Hindi banner 02