Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal targets BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा…

  • 15 साल से भाजपा के पास एनसीडी थी, लेकिन दिल्ली को साफ नहीं किया, अगर हमारे पास एमसीडी होती तो हम दिल्ली को साफ कर देते- अरविंद केजरीवाल
  • भाजपा वाले एमसीडी का चुनाव नहीं कराएंगे, उनको पता है कि दिल्ली की जनता हमेशा अपने बेटे, अपने भाई केजरीवाल के साथ खड़ी रहेगी- अरविंद केजरीवाल
  • भाजपा वाले अब धमकी दे रहे है कि दिल्ली में अगला विधानसभा चुनाव ही नहीं होगा, दिल्ली को संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल
  • भाजपा वाले कहते हैं कि सफाई कर्मचारी कामचोर है, सफाई कर्मचारी कामचोर नहीं है, बल्कि तुम लोग चोर हो- अरविंद केजरीवाल
  • मैंने एक बेटे की तरह घर का ख्याल रखा है, अपने भाई-बहनों को पढ़ाता हूं, घर में कोई बीमार हो जाए तो उसका इलाज कराता हूं- अरविंद केजरीवाल
  • उदयपुर में हुई एक आदमी की दर्दनाक हत्या का एक आरोपी भाजपा का निकला, जम्मू में पकड़ा गया लश्कर का एक आतंकवादी भाजपा का वरिष्ठ नेता निकला- अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal targets BJP: आम आदमी पार्टी के सामने अब चुनाव लड़ने से डर रही भाजपा, हार के डर से दिल्ली में एमसीडी का चुनाव टाल रही भाजपा- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 05 जुलाईः Arvind Kejriwal targets BJP: दिल्ली विधानसभा आज ‘‘हार के डर से भाजपा एमसीडी का चुनाव नहीं करा रही’’ विषय पर अल्प कालीन चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सामने भाजपा अब चुनाव लड़ने से डर रही है। भाजपा हार के डर की वजह से ही दिल्ली में एमसीडी का चुनाव टाल रही है।

Arvind Kejriwal targets BJP: भाजपा को पता है कि दिल्ली की जनता हमेशा अपने बेटे, अपने भाई (केजरीवाल) के साथ खड़ी रहेगी। मैंने एक बेटे की तरह घर का ख्याल रखा है। अपने भाई-बहनों को पढ़ाता हूं। घर में कोई बीमार हो जाए तो उसका इलाज कराता हूं। ये लोग एमसीडी का चुनाव कराने वाले नहीं है। हमें कोर्ट जाना पड़ेगा। हम कोर्ट जाएंगे और समय पर एमसीडी का चुनाव करवा कर रहेंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले अब धमकी दे रहे है कि दिल्ली में अगला विधानसभा चुनाव ही नहीं होगा और दिल्ली को संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश बनाएंगे। ये लोग केजरीवाल से नफरत करते-करते इस देश से नफरत कर बैठे। अगर देश में चुनाव खत्म कर दोगे और जनतंत्र को खत्म कर दोगे, तो यह देश नहीं बचेगा। 

भाजपा वाले कहते हैं कि सफाई कर्मचारी कामचोर है, सफाई कर्मचारी कामचोर नहीं है, बल्कि तुम लोग चोर हो- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में आज ‘‘हार के डर से भाजपा एमसीडी का चुनाव नहीं करा रही’’ विषय पर अल्प कालीन चर्चा की गई। इस चर्चा का समर्थन करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत मन होता है कि काश अगर हमारे पास एमसीडी होती तो हम दिल्ली को साफ कर देते।

15 साल से भाजपा के पास एनसीडी थी, लेकिन इन्होंने दिल्ली को साफ नहीं किया। अब ये लोग चुनाव भी नहीं करा रहे हैं। इन्होंने सारेआम गुंडागर्दी मचा रखी है कि हम भी काम नहीं करेंगे और तुमको भी नहीं करने देंगे। देखते हैं कि दिल्ली कैसे साफ होती है। ये लोग दिल्ली वालों से बदला निकाल रहे हैं। मैंने इनके एक वरिष्ठ नेता से पूछा कि दिल्ली को साफ करना इतनी बड़ी बात थोड़ी है। दिल्ली को साफ क्यों नहीं करते हैं। इस पर वे कहते हैं कि दिल्ली के सफाई कर्मचारी कामचोर है। भाजपा वाले कहते हैं कि दिल्ली के सफाई कर्मचारी कामचोर है।

दिल्ली के सफाई कर्मचारी कामचोर नहीं है, बल्कि तुम लोग चोर और डाकू हो। पहले ये लोग इसी तरह गंदी-गंदी भद्दी गालियां सरकारी स्कूल के शिक्षकों और सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को दिया करते थे। कहते थे कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षक पढ़ाते नहीं है। निकम्मे हैं। शिक्षक स्कूल आते नहीं हैं। आते हैं, तो पेड़ों के नीचे बैठे रहते हैं। आज वहीं शिक्षक है। हमने तो शिक्षक बदले नहीं।

दिल्ली के सरकारी स्कूल में करीब 60 हजार शिक्षक हैं और उन्होंने क्रांति करके दिखा दी। सरकारी अस्पतालों में वही डॉक्टर भी है, हमने तो बदले नहीं। इन्हीं डॉक्टरों ने क्रांति करके दिखा दी। एक बार एमसीडी हमारे हाथ में आ जाए। यही सफाई कर्मचारी पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली का नाम रौशन करके दिखा देंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Vastu shastri murder case: देश के जाने-माने वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर गुरुजी की होटल में चाकू गोदकर हत्या, पढ़ें पूरी खबर

अब एमसीडी केंद्र सरकार के अधीन आ गई है, अब तो कुछ करके दिखा दो, लेकिन अभी भी ये लोग कुछ काम नहीं कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग फंड का रोना रोते रहते हैं कि दिल्ली सरकार फंड नहीं देती है। जबकि हमने सारे फंड दे दिए हैं। लेकिन अब तो एमसीडी केंद्र सरकार के अधीन आ गई है। अब तो हमारा फंड देना बनता ही नहीं है। अब तो सारा फंड केंद्र सरकार को देना है। केंद्र सरकार जब बिल लेकर आई थी, तब कहा था कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी के साथ बहुत सौतेला व्यवहार कर रखा है। अब हम एमसीडी को अपने अधीन में ले रहे हैं। अब केंद्र सरकार से फंड ले लो।

अब हमारे पास किस लिए आ रहे हो और हमें किस लिए गाली दे रहे हो। अब तो कुछ करके दिखा दो। लेकिन अभी भी सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे रहे हैं। अब तो एमसीडी में दिल्ली सरकार का कोई रोल ही नहीं है। हमें एमसीडी को कोई फंड नहीं देना है। अभी भी ये लोग कुछ काम नहीं कर रहे हैं। ये लोग चुनाव नहीं करेंगे।

फिल्म दीवार का उदाहरण देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर आपस में बात कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन कहता है कि तेरे को वसूलों से क्या मिला? मेरे पास धन, दौलत, ऐश्वर्या, बंगला और गाड़ी है, तेरे पास क्या है? शशि कपूर कहता है कि मेरे पास मां है। आज भाजपा वाले सरेआम दिल्ली के लोगों को धमकी दे रहे हैं।

भाजपा वाले कहते हैं कि हमारे पास ईडी है, इनकम टैक्स है, सीबीआई है, दिल्ली पुलिस है, सारी दौलत है, हर जिले में बड़े-बड़े कार्यालय हैं, तुम्हारे पास क्या है? दिल्ली की दो करोड़ जनता एक साथ बोलती है कि हमारे पास हमारा बेटा अरविंद केजरीवाल है। इसीलिए ये लोग डरते हैं। गली का गुंडा किसी घर में जाता है और कहता है कि अपने लड़के को बाहर निकाल।

दिल्ली की जनता कह रही है कि खबरदार तुमने केजरीवाल को हाथ लगाया तो। दिल्ली की जनता अपने बेटे से प्यार करती है। मैंने एक बेटे की तरह घर का ख्याल रखा है। बच्चों को, अपने भाई-बहनों को पढ़ाता हूं। उनको अच्छी शिक्षा देता हूं। घर में कोई बीमार हो जाए तो उनका इलाज कराता हूं। इसलिए ये कभी चुनाव कराएंगे ही नहीं। भाजपा वालों को पता है कि दिल्ली की जनता हमेशा अपने बेटे, अपने भाई के साथ खड़ी रहेगी। 

देश भर में हमारे कट्टर विरोधी भी कहते हैं कि ये लोग कट्टर ईमानदार लोग हैं, भाजपा वालों को यह चुभ रहा है- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भाजपा वालों ने एक नई धमकी देनी शुरू कर दी है कि दिल्ली में अब अगला विधानसभा चुनाव ही नहीं होगा। कह रहे हैं कि दिल्ली को अब संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश बनाएंगे। भाजपा वाले केजरीवाल से नफरत करते-करते देश से नफरत कर बैठे। केजरीवाल आएगा, जाएगा, केजरीवाल महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन अगर आप लोग इस देश में चुनाव कराना खत्म कर दोगे, संविधान के टुकड़े कर दोगे, जनतंत्र को खत्म कर दोगे, तो यह देश नहीं बचेगा। हम रहे या न रहें। हम अमर नहीं हैं।

मैं भी मर जाऊंगा और आप भी मर जाओगे, लेकिन आपके बच्चे आपको गाली देंगे कि मेरा बाप इस सदन में खड़े होकर कहा था कि दिल्ली में चुनाव नहीं होंगे। आज मैं लिख कर दे रहा हूं कि आपके बच्चे गाली देंगे कि मेरे बाप ने सदन में खड़े होकर कहा था कि जनतंत्र को खत्म कर देना चाहिए। आज देश में हमारे कट्टर विरोधी भी कहते हैं कि ये लोग तो कट्टर ईमानदार हैं। भ्रष्टाचार नहीं करते हैं। पैसे नहीं खाते हैं। इनको यह चुभ रहा है।

ये लोग जबरदस्ती साबित करना चाहते हैं कि ये भी हमारे जैसे ही चोर है। जैसे हम हैं, वैसे ये भी हैं। इन्होंने सत्येंद्र जैन को पकड़ लिया। एक पैसे का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पा रहे हैं। मैं समझता हूं कि वह दिन देश के लिए काला दिन था। जैन सत्येंद्र जैन ने इस देश को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लीनिक का कंसेप्ट दिया।

पूरी दुनिया में दिल्ली अकेला शहर है, जहां दिल्ली के आदमी का सारा इलाज मुफ्त है। यह सत्येंद्र जैन ने किया। पूरी दुनिया में क्या, पूरी मानव सृष्टि के अंदर शायद दिल्ली पहला राज्य है, जहां 24 घंटे बिजली आती है और मुफ्त बिजली आती है। दुनिया के किसी भी कोने में मुफ्त बिजली नहीं आती है। यह सत्येंद्र जैन ने किया। ऐसे आदमी को उठाकर ये लोग जेल में डाल देते हैं। फिर भी कोई मान ही नहीं रहा है। लोग कह रहे हैं कि सत्येद्र जैन तो ईमानदार हैं।

‘आप’ के सभी विधायकों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सभी जेल जाने के लिए तैयार हो जाओ, भाजपा से डरने की जरूरत नहीं है- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब ये लोग धमकी दे रहे हैं कि अगस्त के अंत तक मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लेंगे। क्या ये शक्ल से चोर नजर आते हैं। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है। मैं खुला चुनौती दे रहा हूं कि भाजपा की 19 राज्यों में सरकारें हैं।

भाजपा के 19 राज्य एक तरफ और दिल्ली एक तरफ। भाजपा शासित राज्यों के 10 स्कूल हम देख आते हैं और हमारे 10 स्कूल तुम देख लो। अभी गुजरात से भाजपा के 22 नेता दिल्ली सरकार के स्कूल देखने आए थे। जिसमें शिक्षा मंत्री समेत तमाम लोग थे। वे बोले कि हम पोल खोल कर आएंगे। हमने उनका स्वागत किया और कहा कि आओ स्कूल देखो। हम उनके साथ नहीं गए। वे खुद ही स्कूल देख कर आए। उन्होंने कहा कि 3ः00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, लेकिन नहीं की।

फिर बोले कि हम दिल्ली में नहीं, गुजरात में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, लेकिन वहां भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। इनको कुछ कमी ही नहीं मिली। ऐसा आदमी जिसने 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया, उसको तुम भ्रष्टाचारी कहोगे और जेल में डालोगे, यह तो देश के लिए काला दिन होगा। अभी तक हमारे 20-22 एमएलए को जेल भेज चुके हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Vastu shastri murder case: देश के जाने-माने वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर गुरुजी की होटल में चाकू गोदकर हत्या, पढ़ें पूरी खबर

अभी इन्होंने अमानतुल्ला खान, आतिशी, कादयान, संजीव और मुकेश अहलावत के खिलाफ नोटिस कर रखा है। कोर्ट के जितने भी फैसले आए, उन सारे फैसलों में हमारे विधायकों को बरी कर दिया। कोर्ट ने इन लोगों को ऐसा लताड़ा कि क्या झूठे केस कर रहे हो। फिर भी इनको अक्ल नहीं आई। अब तो इन्होंने हद कर दी है।

पिछले हफ्ते ईडी ने तीन दिन दिन तक रोज 10-10 घंटे तक हमारे एक कार्यकर्ता को समन करके बुलाया। कोई फर्जी मामला बना रखा है। उसको न खाने को दिया और न पानी दिया। मैं आम आदमी पार्टी के सारे विधायक, मंत्री और सभी कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि अपने-अपने घर में कह दो और जेल जाने के लिए तैयार हो जाओ। इनसे डरने की जरूरत नहीं है। मैं भी 15 दिन जेल जेल में रह चुका हूं। कोई दिक्कत नहीं होती है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कहानी के माध्यम से फर्जी जांच की पोल खोलते हुए कहा कि एक बार भारत, अमेरिका और इंग्लैंड की पुलिस की में प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता यह थी कि कौन से देश की पुलिस चोर को सबसे जल्दी पकड़ लेती है। पहले अमेरिका की पुलिस आई, उनको कहा गया कि ये लोग चोर हैं। इनको पकड़ो। वो दो दिन में चोर को पकड़ लाई। फिर इंग्लैंड की पुलिस आई।

उनको कहा गया कि चोर को पकड़ो। वो एक दिन में चोर को पकड़ ले आई। फिर भारत का नंबर आया। बीजेपी वाले आ गए। उनसे पूछा गया कि तुम्हारी पुलिस, तो भाजपा वाले बेले हम ही हैं। हमारे यहां पुलिस कुछ नहीं है। सब कुछ हम ही हैं। उनको भी बोला गया कि चोर पकड़ो। 1 दिन हुआ, 2 दिन हुआ, 3 दिन हो गए, लेकिन भाजपा वाले आए नहीं। तब अमेरिका और इंग्लैंड वाले उनको ढूंढने निकले। उन्होंने देखा कि एक जगह आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पकड़ रखा है और उसको पीट-पीटकर कर बोल रहे हैं कि बोल मैं चोर हूं। ऐसे ही इनकी जांच होती है।

पूरे देश के अंदर एक-एक कर सारी पार्टियां टूटती जा रही हैं, आज पूरा देश आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा है- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश के अंदर एक-एक कर सारी पार्टियां टूटती जा रही हैं, सारी पार्टियां झुकती जा रही हैं, सारी पार्टियां गिरती जा रही हैं। भाजपा ने सबको तोड़ लिया है। आज पूरा देश आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा है। केवल आम आदमी पार्टी है, जिससे भाजपा वालों की पैंट गीली होती है। केवल आम आदमी पार्टी ही है, जिससे भाजपा के टॉप दोनों नेता डरते हैं।

अभी मैं गुजरात से वापस आ रहा था। मेरे बगल में एक आदमी बैठा था। वह गुजरात का था। उसने मेरा हाथ कस कर पकड़ लिया और कहा कि कुछ भी करिए, इनसे गुजरात को बचा लीजिए। मैं सोच रहा था कि हम लोगों से लोगों को कितनी उम्मीद है। मैंने उसको बोला कि तुम लोग कुछ क्यों नहीं करते हो। इस पर वो बोला कि सारे डरे हुए हैं। इनके खिलाफ बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती है।

हमारे देश के अंदर जो आज का यह दौर चल रहा है, यह इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा। जब ये इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा, उस वक्त सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजीव झा समेत जेल गए ऐसे लोगों का नाम स्वतंत्रता सेनानी के रूप में लिखा जाएगा। आज के जमाने के तुम सारे भगत सिंह हो। मरने और कटने के लिए तैयार रहना। 

पंजाब की पुलिस, दिल्ली से एक अपराधी को पकड़ने के लिए आई, तो दिल्ली पुलिस उसको बचाने के लिए पहुंच गई, क्या हम आपस में लड़ेंगे?- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक कोई बड़ा टीवी चौनल है। उस टीवी चौनल का कोई एंकर है। उसने कोई फर्जी क्लिप दिखा दी। छत्तीसगढ़ की पुलिस उसको गिरफ्तार करने आई है। उसको गिरफ्तार होना चाहिए। पुलिस वारंट लेकर आई है। फिर भी उत्तर प्रदेश की पुलिस उसको बचाने के लिए पहुंच गई।

अब दोनों राज्यों की पुलिस के बीच गुत्थम-गुत्था हो रही है। देश का यह क्या हाल बना दिया है। इनसे चीन से लड़ाई नहीं होती है, अपने देश के अंदर एक राज्य की पुलिस, दूसरे राज्य की पुलिस से लड़ रही है। पंजाब की पुलिस दिल्ली से एक अपराधी को पकड़ने के लिए आई, तो दिल्ली पुलिस उसको बचाने के लिए पहुंच गई। क्या हम सब आपस में लड़ेंगे? सारे मिलकर चीन से लड़ो, चीन हमारे देश के अंदर घुस गया। सारे मिलकर चीन को बाहर भगाते हैं। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी वाले सारे इकट्ठे हो जाओ।

कहते हैं कि बीजेपी लुच्चे, लफंगे, गुंडे, बलात्कारियों की पार्टी है, लेकिन इसमें अब आतंकवादी भी शामिल हो रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी उदयपुर में एक बड़ी दर्दनाक घटना घटी। जिसमें दो लोगों ने मिलकर एक आदमी का गला काट कर उसका कत्ल कर दिया। यह बड़ी दर्दनाक घटना है। हमने उसकी कड़ी निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। जब पुलिस दोषियों को पकड़ने गई तो पता चला कि जिन्होंने इतना दर्दनाक तरीके से कत्ल किया था, उनमें से एक भाजपा का निकला।

अभी जम्मू के अंदर दो दिन पहले लश्कर का एक बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ा गया है। वह लश्कर का कमांडर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वो भी भाजपा का एक वरिष्ठ नेता निकला है। रेपिस्ट इन बीजेपी को गूगल करने पर एक बड़ी लिस्ट निकल कर आती है। मैंने आपलोगों की कई प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी थी, जिसमें आप लोग कहते थे कि बीजेपी लुच्चे, लफंगे, गुंडे, मवाली, बलात्कारियों की पार्टी है, इसमें अब आतंकवादी भी शामिल हो रहे हैं।

पूरे देश में इन्होंने बड़े-बड़े जिला ऑफिस खोले हैं। अब समझ में आया कि यह बड़े-बड़े खिलाफ क्यों खोले हैं। किसी भी जिले में कोई अपराध हो। मैं गारंटी देता हूं कि वहां की पुलिस सबसे पहले इनके जिला ऑफिस पर रेड मार दे, तो अपराधी वहीं मिलेगा। कहीं कोई बलात्कार हो जाए, तो वो बीजेपी में मिलेगा। कहीं कोई मर्डर हो जाए। या तो वह बीजेपी का होगा या फिर बीजेपी में जाकर शामिल हो जाएगा। 

दिल्ली मॉडल पर बात रखने के लिए मुझे सिंगापुर सरकार की तरफ से निमंत्रित किया गया है, लेकिन ये लोग सिंगापुर जाने की मेरी फाइल रोक कर बैठ गए – अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी थोड़े दिन पहले सिंगापुर के एंबेसडर मेरे से मिलने आए। उन्होंने कहा कि आपने दिल्ली के अंदर बहुत शानदार काम किया है। उन्होंने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल, अस्पताल सबका जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं सिंगापुर सरकार की तरफ से आपको निमंत्रित करता हूं।

आपको सुनने के लिए सिंगापुर में हमने दुनिया भर के सारे शहरों के मेयर और मुख्यमंत्री को बुला रखे हैं। आप वहां आए और बताएं कि आपका दिल्ली मॉडल क्या है? मैं समझता हूं कि यह तो देश के लिए गर्व की बात है। पूरी दुनिया सुनती कि दिल्ली मॉडल क्या है? पूरी दुनिया सुनती कि दिल्ली के लोगों ने किस तरह से अपने स्कूल-अस्पताल अच्छे कर दिए। ये मेरी सिंगापुर वाली फाइल को रोककर बैठ गए।

क्या आपने यह पढ़ा…. Vastu shastri murder case: देश के जाने-माने वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर गुरुजी की होटल में चाकू गोदकर हत्या, पढ़ें पूरी खबर

हमें सिंगापुर जाने नहीं दे रहे हैं। ये केजरीवाल से नफरत करते-करते इस देश के साथ नफरत करने लग गए कि किसी भी हालत में पूरे दुनिया में भारत का नाम नहीं होना चाहिए। दो साल पहले जब डोनाल्ड ट्रंप आए थे, तब उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मिलेनिया ट्रंप भी दिल्ली आई थी। वो बोली कि मैं तो दिल्ली सरकार की स्कूल देखूंगी। तब मोदी जी ने बहुत समझाया, लेकिन वो नहीं मानी और बोली कि मैं केवल केजरीवाल सरकार के स्कूल में ही जाऊंगी। अच्छी बात है। इससे देश का नाम होता है।

मेरे को पिछले साल कॉपनहेगन में बुलाया गया। दिल्ली ने प्रदूषण के ऊपर अच्छा काम किया है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि दिल्ली में प्रदूषण कंट्रोल हो गया है। अभी हमें बहुत काम करना है, लेकिन पहले जो हालत थी उससे काफी सुधार हुआ है। हम ठीक दिशा में जा रहे हैं। अभी और समय लगेगा।

70 साल का इन्होंने जो बेड़ा गर्क किया है, वो 5 साल में खत्म नहीं हो सकता है, लेकिन दुनिया को पता चला कि दिल्ली में प्रदूषण पर काम हुआ है। उन्होंने मेरे को बुलाया, लेकिन इन्होंने मुझे जाने नहीं दिया। यह बड़ा दुर्भाग्य की बात है। मुझे लगता है कि 75 साल में भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई प्रधानमंत्री, किसी मुख्यमंत्री को विदेश जाने से रोकता है। एमसीडी में चुनाव कराने से संबंधित जो प्रस्ताव है, उसका मैं समर्थन करता हूं। एमसीडी में जल्दी से जल्दी चुनाव होने चाहिए। लेकिन अभी ये एमसीडी का चुनाव कराने वाले नहीं है। हमें कोर्ट जाना पड़ेगा और हम कोर्ट जाएंगे और समय पर चुनाव करवा कर रहेंगे।

Hindi banner 02