Accident 1

Road Accident Help: सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों को मिलेगा खास उपचार, सरकार ने बनाया मास्टरप्लान

whatsapp channel

अहमदाबाद, 19 मार्चः Road Accident Help: भारत में हर साल करोड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। इतना ही नहीं देश में हर एक मिनट में तीन लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाती हैं। मौतों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही हैं। इस बीच केंद्र की मोदी सरकार ने इससे निपटने के लिए मास्टरप्लान तैयार किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Share Market: भारतीय शेयर बाजार की खराब शुरुआत, गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए पायलट प्रोग्राम की शुरुआत की हैं।इसके तहत किसी भी तरह के सड़क हादसे में घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। साथ ही साथ पीड़ित को 1.5 लाख रुपए का कैशलेस इलाज मुहैया करवाया जाएगा।

सरकार द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है कि, कई बार दुर्घटना में घायल पीड़ित को समय से इलाज नहीं मिल पाता। अंततः उसे अपनी जान गंवा देनी पड़ती हैं। ऐसे में पीड़ित लोगों को यथासमय चिकित्सा सुविधा सहित विविध सहायता उपलब्ध करवाने का निर्णय सरकार ने लिया हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें